Danish Kaneria: 'प्लीज... खत्म कर दो मेरा लाइफ बैन', PAK क्रिकेटर की इमरान खान से गुजारिश

कनेरिया को साल 2012 में काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने प्रतिबंधित कर दिया. इस मामले में कनेरिया लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement
Danish Kaneria (Getty) Danish Kaneria (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • कनेरिया पर लग चुका है आजीवन प्रतिबंध
  • स्पिनर ने इमरान खान से मदद की अपील की 

Danish Kaneria: दानिश कनेरिया का शुमार पाकिस्तान के बेस्ट स्पिन गेंदबाजों में होता है. कनेरिया टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिनर हैं. इस पाकिस्तानी स्पिनर ने 61 टेस्ट मैचों में 34.79 की औसत से 261 विकेट चटकाए थे. 41 साल के दानिश कनेरिया को 2012 में काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने प्रतिबंधित कर दिया.

Advertisement

इस मामले में कनेरिया लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से मदद की गुहार लगा रहे हैं. कनेरिया कोचिंग के जरिए फिर से खेल से जुड़ना चाहते हैं. अब कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पीसीबी चैयरमैन रमीज राजा से लाइफ बैन हटाने की गुजारिश की है.

कनेरिया ने 'न्यूज 18' से कहा, 'अपने बोर्ड से मैं टकरा नहीं रहा, मैं उनसे अपील करता हूं. बोर्ड से रिक्वेस्ट करता हूं कि मैंने भी पाकिस्तान के लिए 10 साल तक क्रिकेट खेला है. पाकिस्तान क्रिकेट की 10 साल सेवा की है. ठीक है बीच में एक विवाद हो गया, लेकिन अब उस विवाद को 11 साल हो चुके हैं. मैं कोचिंग देना चाहता हूं और लेग स्पिन की कला को आगे बढ़ाना चाहता हूं. आज लेग स्पिन गेंदबाजी खत्म होने की कगार पर है, विशेष रूप से टेस्ट मैचों में. मेरे पास लेग स्पिन बॉलिंग की कला है, जिसे मैं बच्चों एवं युवा खिलाड़ियों को सिखाना चाहता हूं'

Advertisement

कनेरिया ने बताया, 'मैं इन दिनों कुछ खास नहीं कर रहा हूं. मैं अभी सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल में लगा रहता हूं. मजदूर हूं, शुरू से ही मेहनत-मजदूरी की है. मैं चाहता हूं कि मुझ पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा लिया जाए. पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा और पीएम इमरान खान से विनती करता हूं. इतनी विनती के बाद कोई भी प्यासे को पानी पिला ही देता है. मैं भी उनसे अनुरोध करता रहता हूं कि आजीवन प्रतिबंध खत्म कर दें.'

कनेरिया ने कहा, 'दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स पर बैन लगे और हट भी गए. एक मैं ही रह गया हूं जिस पर प्रतिबंध कायम है. पता नहीं मैंने ऐसा क्या गुनाह कर दिया है. यहां पर तो लोग क्या से क्या करके आ जाते हैं. पाकिस्तान में ही बड़े-बड़े क्रिकेटरों पर सवाल उठे, लेकिन वे आज भी एक्टिव हैं. पता नहीं, मेरी बात को दूसरा एंगल क्यों दे दिया जाता है. कहा जाता है कि मैं रिलीजन कार्ड खेलता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. हां, मुझे अपना सनातन धर्म बहुत प्रिय है. मैं सनातन धर्म में पैदा हुआ और उसी में मरूंगा.'




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement