पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी नहीं रहे, 77 वर्ष की उम्र में लंदन में निधन

पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी नहीं रहे. सोमवार को लंदन में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे.

Advertisement
Former India left-arm spinner Dilip Doshi died. (Getty) Former India left-arm spinner Dilip Doshi died. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी नहीं रहे. सोमवार को लंदन में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे.

दिलीप दोशी ने 1979 से 1983 के बीच भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 114 विकेट और सीमित ओवरों के प्रारूप यानी वनडे में 22 विकेट निकाले.

Advertisement

उनके परिवार में पत्नी कालिंदी, बेटा नयन (जिन्होंने सरे और सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला), और बेटी विशाखा हैं.

दिलीप दोशी ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के पहले टेस्ट में चेन्नई में किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में 103 रन देकर 6 विकेट चटकाए और मैच में कुल 8 विकेट (167 रन देकर) झटके थे.

दिलीप दोशी उन 9 भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पारी में 5 या इससे अधिक विकेट (five-for) लेने का कारनामा किया है. 

उन्होंने भारत में सौराष्ट्र और बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर और वॉरविकशायर का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 898 विकेट हासिल किए.

सचिन तेंदुलकर ने बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने 1990 के इंग्लैंड दौरे में दोशी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया.

Advertisement

सचिन ने एक्स पर लिखा, ‘मैं दिलीप भाई से पहली बार 1990 में ब्रिटेन में मिला था. उस दौरे पर उन्होंने मुझे नेट्स पर गेंदबाजी की थी. वह मुझसे बहुत प्यार करते थे. मैंने भी उनकी भावनाओं का सम्मान किया. मुझे उनकी बहुत याद आएगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

रवि शास्त्री ने उन्हें ‘बेदाग, एक सज्जन व्यक्ति और बेहतरीन गेंदबाज’के रूप में याद किया. शास्त्री ने लिखा, ‘उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले. दिलीप दोशी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.'

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, ‘दिलीप भाई के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया. भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति दे. नयन (दोशी के पुत्र) तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं दोस्त.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement