Mayank Yadav Injury Update: क्या बुरी तरह चोटिल हैं IPL के स्पीड स्टार मयंक यादव? सामने आया हेल्थ अपडेट

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ एक ही ओवर कर सके थे. उसके बाद वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए. मगर अब टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने मयंक की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है.

Advertisement
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव. (@BCCI) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव. (@BCCI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

Mayank Yadav Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपनी रफ्तार से सभी को कायल करने वाले और बल्लेबाजों को होश उड़ाने वाले मयंक यादव चोटिल चल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ एक ही ओवर कर सके थे.

उसके बाद वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए. मयंक अपने इस ओवर में 13 रन दिए. हालांकि इस दौरान वह केवल दो मौके पर 140 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से बॉल डाल पाए. मगर अब टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने मयंक की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है.

Advertisement

क्रुणाल ने दिया मयंक का हेल्थ अपडेट

गुजरात के खिलाफ 3 अहम विकेट लेने वाले क्रुणाल ने बताया है कि मयंक फिट दिख रहे हैं. यानी उनके अगले मैच में खेलने की संभावना दिखाई दे रही है. क्रुणाल ने ब्रॉडकास्टर से कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है, मगर मैंने उनसे (मयंक) थोड़ी देर बात की है. वो ठीक दिखाई दे रहे हैं, जो हमारे लिए राहत की बात है.

स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि मयंक एक परिपक्व खिलाड़ी हैं. क्रुणाल ने आगे कहा, 'मैं उन्हें दो सालों से जानता हूं. पिछले साल वो चोटिल हुए थे. मेरी उनके साथ जितनी भी बात हुई है, उससे मैं यह समझ सकता हूं कि वो काफी परिपक्व प्लेयर हैं.'

मयंक ने शुरुआती 2 मैचों में 6 विकेट झटके

बता दें कि आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात पर 33 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में सभी की नजरें मयंक पर थीं, लेकिन वो एक ओवर करने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए.

Advertisement

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दिल्ली के लिए पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे. मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे थे. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

मयंक ने लगातार 150 और 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया है. आरसीबी के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में मयंक ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. मयंक ने अभी तक दो आईपीएल मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement