Aakash Chopra on Hardik pandya: ईशान किशन (Ishan kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central contract) से आउट हो चुके हैं. घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाना इसकी वजह रहा. वहीं हार्दिक पंड्या को ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट मिला, जिस पर तमाम क्रिकेटर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिक्स रिएक्शन आए.
इरफान पठान ने हाल में हार्दिक के ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर सवाल उठाए थे. वहीं आकाश चोपड़ा ने इरफान पठान से अलग राय रखी है. उन्होंने कहा आखिर हार्दिक को क्यों सजा मिलनी चाहिए? उन्होंने हार्दिक के मामले की क्रोनोलॉजी भी समझाई.
28 फरवरी को BCCI ने जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की उससे चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, दीपक हुडा जैसे खिलाड़ियों को भी झटका लगा, क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों का नाम भी नदारद था. बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह दी. ग्रेड A+ में 4, A में 6, ग्रेड B में पांच और ग्रेड C में सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. खिलाड़ियों के साथ यह करार अक्टूबर 2023 से लेकर सितबंर 2024 तक के लिए है.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer vs BCCI: श्रेयस अय्यर को किसी सलाह की जरूरत नहीं, अंजिक्य रहाणे ने क्यों दिया ऐसा बयान? बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट पर कह दी ये बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में हार्दिक को ए ग्रेड दिए जाने का समर्थन किया है. हार्दिक वर्ल्ड कप में पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. इस वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज, दक्षिण अफ्रीका सीरीज, अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से भी वो गायब रहे थे. हार्दिक ना तो अब टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं नाहीं घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखे हैं, इस वजह से वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होते हैं.
हार्दिक को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा- ऑलराउंडर पंड्या का मामला किशन और अय्यर से अलग है. अगर उसने कोई गलती नहीं की है तो आप उसे सजा क्यों देंगे? वो रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहा है. इसे वो खेलने की इच्छा भी नहीं रख रहा है, और ऐसा भी नहीं है कि वो टेस्ट सीरीज खेलने को लेकन मना कर रहा हो. यदि आप टेस्ट के लिए बिल्कुल भी ऑडिशन नहीं दे रहे हैं, तो कोई भी आपको फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए नहीं कहेगा, आप चार दिवसीय खेल क्यों खेलेंगे जब आपके शरीर में इतने ओवर फेंकने की ताकत नहीं है और चोट की समस्या है. आखिर हार्दिक को क्यों खेलना चाहिए.
चोपड़ा ने कहा हार्दिक पंड्या ने कभी भी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तरह खेल नहीं छोड़ा, इसलिए हार्दिक की स्थिति की तुलना उनसे नहीं की जा सकती. आकाश ने इस दौरान हार्दिक के मामले की क्रोनोलॉजी भी समझाई.
आकाश ने कहा कि हार्दिक वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अक्टूबर-नवंबर में खत्म हो गई थी. वह उस समय भारत के लिए वर्ल्ड कप में खेल रहे थे. बड़ौदा ने विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी मैच 5 दिसंबर को खेला था, वह फिट और उपलब्ध नहीं थे, वह कहीं भी अभ्यास नहीं कर रहा था लेकिन एनसीए में अपनी चोट से उबर रहा था. हार्दिक पंड्या ने हाल में डीवाई पाटिल टी20 कप में रिलायंस 1 टीम का नेतृत्व करते हुए क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने भारत पेट्रोलियम के खिलाफ 22 रन देकर 2 विकेट लिए.
इरफान पठान ने किया था हार्दिक पंड्या का विरोध
दूसरी ओर इरफान ने हाल में बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा था कि हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों के लिये यह मानदंड क्यों नहीं था? इरफान ने X पर लिखा था, 'ईशान किशन और श्रेयस अय्यर प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, उम्मीद है कि दोनों मजबूती से वापसी करेंगे. यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर व्हाइट बॉल वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी पर लागू नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट मनचाहे रिजल्ट नहीं हासिल कर पाएगा.'
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशनल करियर
हार्दिक पंड्या ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए हैं. वहीं वो इन मुकाबलों में 17 विकेट ले सके हैं. पंड्या का आखिरी टेस्ट मैच भी साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ था. हार्दिक अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. वहीं पंड्या ने 86 वनडे मैचों में 1769 रन और 84 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो 92 टी20ई मैचों में 1348 रन 73 विकेट ले चुके हैं. वहीं आईपीएल में पंड्या 123 आईपीएल मैचों में 30.38 के एवरेज से 2309 रन 53 विकेट ले चुके हैं. पिछले साल ऑक्शन से पहले हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स से ट्रेड किया था, ऐसे मे वो इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.
aajtak.in