वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज इविन लुईस इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाने से चूक गए. लुईस 176 रनों के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए उस दौरान वेस्टइंडीज़ की पारी का 46वां ओवर चल रहा था.
लुईस ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है. सचिन तेंदुलकर 2009 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 163 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे. हालांकि ये रिकॉर्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन के नाम पर था, वे 1877 में इंग्लैंड के खिलाफ 167 रनों पर रिटायर हुए थे.
25 साल के इविन लुईस ने 176 रनों की पारी में कुल 17 चौके और 7 छक्के जड़े. हालांकि, उनके इस दमदार स्कोर की बदौलत उनकी टीम इंग्लैंड को नहीं हरा पाई. डकवर्थ लुईस के कारण लक्ष्य को छोटा कर दिया गया था, इंग्लैंड ने 356 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य दिया गया था. इंग्लैंड ने 6 रनों से मैच को जीता.
भारत के खिलाफ भी बने थे खतरा
हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए इकलौते T-20 मुकाबले में 191 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया था. उस मैच में इविन लुईस ने 62 गेंदों में 125 रनों की धुआंधार पारी खेल कर भारत के गेंदबाजों की हालत पतली कर दी थी. उन्होंने अपनी 125 रनों की पारी में कुल 12 छक्के मारे. वहीं लुईस ने 6 चौके भी मारे.
मोहित ग्रोवर