ENG vs SA Test Bazball: जब से न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुलम इंग्लैंड टीम के कोच बने हैं, तब से इंग्लिश टीम के साथ 'Bazball' शब्द जुड़ गया है. यह काफी चर्चा में भी है. यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की आक्रामक पारी के कारण 'Bazball' नाम जुड़ा है. इसके दम पर इंग्लैंड ने भारत और न्यूजीलैंड समेत कुछ टीमों को करारी शिकस्त भी दी है.
मगर अब इसी 'Bazball' की साउथ अफ्रीका ने हवा निकाल दी है. दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने इंग्लिश टीम को तीन दिन में ही पारी और 12 रनों के अंतर से हरा दिया है.
वसीम जाफर ने इस तरह लिए मजे
इस हार के बाद से ही इंग्लैंड टीम को 'Bazball' के कारण ट्रोल होना पड़ रहा है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इस 'Bazball' का जमकर मजाक उड़ाया है. वैसे जाफर हमेशा ही इंग्लैंड टीम खासकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को लेकर हमलावर रहे हैं. इस बार भी उन्होंने करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम को जमकर ट्रोल किया है.
वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया. इसमें 'Bazball' के साथ इंग्लैंड की हार पर मजाक बनाया है. जाफर ने पोस्ट में लिखा- ''चौथी पारी में Bazball ने कमाल किए हैं", SA (साउथ अफ्रीका) : कोई चौथी पारी नहीं होगी.' यानी जाफर कहना चाह रहे हैं कि साउथ अफ्रीका ने इस बार चौथी पारी में कमाल दिखाने वाले Bazball की हवा निकाल दी है. इस फॉर्मूले की एक नहीं चलने दी.
आखिर क्या है बैज़बॉल?
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के आने के बाद से ही Bazball चर्चा में आया है. मैक्कुलम की अगुवाई में इंग्लैंड टीम एग्रेसिव क्रिकेट खेल रही है, पिछले चार टेस्ट मैच में ऐसा ही देखने को मिला है. जहां इंग्लैंड ने लगातार तीन टेस्ट में न्यूजीलैंड को मात दी और फिर एजबेस्टन में टीम इंडिया को हरा दिया.
हाली ही में इंग्लैंड टीम ने लगातार तीन टेस्ट में न्यूजीलैंड खिलाफ चौथी पारी में 250 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया था. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भी इंग्लिश टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 378 रनों का टारगेट चेज किया था. मगर इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में इंग्लिश टीम की एक नहीं चली.
दोनों पारियों में 200 रन भी नहीं बना सकी इंग्लैंड
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरी थी. इसके बाद यह मेजबान टीम पहली पारी में 165 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 161 रनों की बढ़त हासिल की थी. मगर इसके जवाब में इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 149 रनों पर ही ढेर हो गई और यह मैच पारी और 12 रनों के अंतर से गंवा दिया.
aajtak.in