ENG vs IND: सिराज की गेंद मयंक के सिर पर लगी, पहले टेस्ट से हुए बाहर

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से चोटिल हो गए.

Advertisement
Mayank Agarwal goes off the ground after being hit by a Mohammed Siraj delivery. (Getty) Mayank Agarwal goes off the ground after being hit by a Mohammed Siraj delivery. (Getty)

aajtak.in

  • नॉटिंघम,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • शुरुआती टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी
  • गेंद मयंक के सिर के पिछले हिस्से में हेलमेट से टकरा गई

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से चोटिल हो गए. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है. मयंक पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय गेंदबाजों में सिराज सबसे तेज गेंदबाजी करते हैं. सोमवार को अभ्यास के समय मयंक ने उनकी शॉर्ट गेंद से नजरें हटा लीं, जिसके बाद गेंद उनकी सिर के पिछले हिस्से में हेलमेट से टकरा गई.

Advertisement

वह हेलमेट खोलने के बाद कुछ असहज महसूस कर रहे थे और फिर फिजियो नितिन पटेल उनके साथ जमीन पर बैठे गए. इसके बाद वह सिर के पिछले हिस्से पर हाथ रखकर पटेल के साथ नेट से बाहर निकल गए.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सोमवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते समय हेलमेट पर गेंद लगने से चोटिल हो गए’

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने उनका आकलन किया और उनकी कनकशन जांच की गई. उनमें कनकशन के लक्षण दिखे, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी हालत हालांकि स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे.’

भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मयंक के सिर में चोट लगी है. रहाणे ने कहा, ‘मयंक अग्रवाल के सिर में चोट लगी है. चिकित्सा टीम उनकी निगरानी कर रही है. अन्य सभी खिलाड़ी फिट हैं.’

Advertisement

उम्मीद की जा रही थी कि मयंक को टेस्ट मैच खेलने के लिए मंजूरी मिल जाएगी. लेकिन उन्हें शुरुआती टेस्ट से बाहर रखा गया है. मयंक की जगह अब केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है.

राहुल ने ज्यादातर टेस्ट मैचों में पारी का आगाज किया है, लेकिन इन दिनों वह मध्य-क्रम में खेलना पसंद करते हैं. टीम में सलामी बल्लेबाजी का एक और विकल्प बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन हैं.

टीम में हालांकि हनुमा विहारी को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया की तरह यहां पारी का आगाज कर सकते हैं. विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होते हैं, तो हरफनमौला तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी अंतिम 11 में चुना जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement