scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: लगातार 3 हार के बाद टूट चुकी थीं बेटियां, फिर एक फिल्म ने भरा जोश और बन गया इतिहास

भारतीय टीम ने लगातार हार के बाद शानदार वापसी की और मारिन ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ 'करो या मरो' मैच से पहले एक फिल्म देखने से टीम को मनोवैज्ञानिक रूप से मदद मिली. उन्होंने इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया.

Advertisement
X
Women hockey team (Photo-Getty Images)
Women hockey team (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच हारी थी टीम इंडिया
  • 'फिल्म देखने से मनोवैज्ञानिक रूप से मदद मिली'

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच सोर्ड मारिन (Sjoerd Marijne) ने खुलासा किया कि लगातार तीन हार से टीम का मनोबल टूट गया था.  खिलाड़ियों ने इसके बाद आत्मविश्वास जगाने वाली फिल्म देखी, जिससे नया जुनून पैदा हुआ और वे पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने में सफल रहीं.

भारतीय टीम ने लगातार हार के बाद शानदार वापसी की और मारिन ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ 'करो या मरो' मैच से पहले एक फिल्म देखने से टीम को मनोवैज्ञानिक रूप से मदद मिली. उन्होंने इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया.

क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की जीत के बाद मारिन ने कहा, ‘स्वयं पर विश्वास करने और अपने सपनों पर विश्वास करने से अंतर पैदा हुआ और यह अतीत को ध्यान में रखते हुए वास्तविकता का सामना करने से जुड़ा था. यह अहम चीज थी और हमने यही किया.’

उन्होंने कहा, ‘यदि आप हार जाते हैं तो आप स्वयं पर विश्वास करना नहीं छोड़ते हैं और यही मैंने लड़कियों से कहा. सबसे महत्वपूर्ण उस पल में जीना होता है. मैंने उन्हें एक फिल्म दिखाई और यह फिल्म वर्तमान पल को जीने से जुड़ी थी और मुझे लगता है कि इससे वास्तव में मदद मिली. आयरलैंड के खिलाफ हम इस फिल्म का जिक्र करते रहे.’

Advertisement

मारिन ने फिल्म का नाम बताने से इन्कार करते हुए कहा, ‘मैंने इसका जिक्र अपनी किताब में किया है जो मैंने लॉकडाउन के दौरान भारत में अपने अनुभवों के बारे में लिखी है.’

'हमने बादलों को छूने का लक्ष्य बनाया'

मुख्य कोच ने कहा कि उन्होंने टीम से केवल अपने सर्वोच्च लक्ष्य के बारे में सोचने के लिए कहा. मारिन ने कहा, ‘भारत में आपको ऊंची सोच रखनी चाहिए और यही मैंने लड़कियों से कहा. यदि आप सर्वोच्च को लक्ष्य बनाते हो, बादल छूने का लक्ष्य बनाते हो तो आप सबसे ऊंचे पर्वत पर गिरोगे और आप पहाड़ को लक्ष्य बनाते हो तो मैदान पर गिरोगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमने बादलों को छूने का लक्ष्य बनाया और मैंने कहा कि इसके बाद जो कुछ होगा वह मायने नहीं रखता, लेकिन हमें अपना लक्ष्य ऊंचा रखना है.’ भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने टीम का भाग्य बदलने के लिये फिल्म को श्रेय दिया.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म ने वास्तव में हमारी मदद की. फिल्म ने हमें वर्तमान पल को जीने के लिए प्रेरित किया. केवल आपके सामने जो है उसके बारे में सोचने और अतीत के बारे में नहीं सोचने की सीख दी. आज कोच ने कहा कि केवल 60 मिनट पर ध्यान लगाओ, केवल 60 मिनट में भूमिका निभाओ.’ मुख्य कोच ने कहा कि वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह उपलब्धि भारत में महिला हॉकी के लिए काफी मायने रखती है.

Advertisement

मारिन ने कहा, ‘हम सोच रहे थे कि महिला टीम के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य क्या है और यह पदक जीतने को लेकर नहीं है. यह भारत में महिलाओं को प्रेरित करने और युवा लड़कियों को प्रेरित करने से जुड़ा है. आप ऐसी विरासत ही तैयार करना चाहते हैं. यही वह विरासत है जो लड़कियां बनाना चाहती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी सोच ऐसी है और मैं इसमें सहायता करने के लिए यहां हूं तथा पदक इन चीजों में मदद करता है.’

 

Advertisement
Advertisement