IND vs SA: भारत के भरोसेमंद बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच की पहली पारी में पुजारा ने तीन और रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए थे. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे है.
वैसे, जोहानिसबर्ग टेस्ट से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के प्रति अपना समर्थन दिखाया था. ऐसे में अगर पुजारा और रहाणे इस मैच की दूसरी पारी में फॉर्म नहीं ढूंढ पाते हैं, तो द्रविड़ और टीम प्रबंधन को नए सिरे से सोचना होगा क्योंकि कुछ युवा खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहे हैं.
भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को उम्मीद है कि अगर पुजारा और रहाणे की जोड़ी जल्द रन नहीं बनाती है तो द्रविड़ कुछ कठोर निर्णय लेंगे.
कार्तिक ने कहा, जब राहुल द्रविड़ अपने करियर के अंतिम छोर पर थे, तो वास्तव में पुजारा ही आए थे और उस नंबर 3 स्थान पर अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसने द्रविड़ पर उनका स्थान लेने का दबाव डाला. मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ को कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे और अगर इसका मतलब है कि एक या दोनों को छोड़ना है, तो वह इसके लिए तैयार होंगे. उन्हें पता है कि इन्हें पहले भी काफी मौके दिए जा चुके हैं.'
कार्तिक ने आगे कहा, 'आप शुरुआत में ही बड़े फैसले नहीं करना चाहते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह इंतजार कर रहे हैं और यह आकलन करने की कोशिश कर रहा है कि वह उनके कोचिंग करियर में क्या योगदान दे सकतै है और अगर ऐसा नहीं होना है, तो फिर द्रविड़ जरूर सोचेंगे.'
कार्तिक ने बताया, 'दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम में नंबर 3 पर तीन साल से पुजारा ने एक भी शतक नहीं बनाया है. मुझे यकीन है कि पुजारा और रहाणे यह जानते होंगे कि उन्हें काफी मौका दिया गया है. वे टीम में इसलिए खेल रहे हैं क्योंकि उनके पास क्षमता है और उन्होंने जो प्रदर्शन दिखाया है. जाहिर है, वे टीम के अनुभवी लीडर भी हैं.'
aajtak.in