8 मैच में 4 शतक, 2 फिफ्टी और अनोखा रिकॉर्ड... विजय हजारे में आग उगल रहा देवदत्त पडिक्कल का बल्ला

देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड बनाते हुए दो अलग-अलग सीज़न में 700 से ज्यादा रन पूरे किए. उनकी नाबाद पारी और करुण नायर के साथ साझेदारी के दम पर कर्नाटक ने बारिश से प्रभावित क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
देवदत्त पडिक्कल ने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया (Photo: ITG) देवदत्त पडिक्कल ने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

विजय हजारे ट्रॉपी में देवदत्त पडिक्कल का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार, 12 जनवरी को  देवदत्त ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया, जब कर्नाटक ने मुंबई को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई. पडिक्कल एक से ज्यादा सीज़न में 700 रन बनाने वाले टूर्नामेंट के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. अब तक सिर्फ पांच बल्लेबाज़- मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, नारायण जगदीशन और करुण नायर ही ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने एक सीज़न में 700 से ज्यादा रन बना पाए थे, लेकिन पडिक्कल ने यह उपलब्धि दूसरी बार हासिल कर इतिहास रच दिया.

Advertisement

देवदत्त पडिक्कल का विजय हजारे में बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने अबतक खेले गए 8 मैच में 4 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. 
 

क्वार्टर फाइनल में हासिल किया मुकाम

2025-26 सीजन में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पडिक्कल को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 60 रनों की जरूरत थी. बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 पर खेले गए मैच में उन्होंने कर्नाटक की पारी के 24वें ओवर में, शम्स मुलानी की गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की. इस दौरान उनके साथी खिलाड़ियों और दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया.

कर्नाटक को इस मुकाबले में बारिश और खराब रोशनी के कारण 55 रनों से विजेता घोषित किया गया. वीजेडी (VJD) मेथड के तहत कर्नाटक को जीत मिली. मैच रोके जाने के समय कर्नाटक 33 ओवर में 1 विकेट पर 187 रन बना चुका था और मुंबई के 255 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आग उगल रहा देवदत्त पडिक्कल का बल्ला... विजय हजारे ट्रॉफी में फिर जड़ दिया शतक

पडिक्कल ने बनाए नाबाद 81 रन

पडिक्कल 95 गेंदों पर 81 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि करुण नायर ने 80 गेंदों पर 74 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच हुई अटूट साझेदारी ने कर्नाटक को जरूरी रन रेट से काफी आगे पहुंचा दिया था, जिससे नतीजे को लेकर कोई संदेह नहीं बचा.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में पहली बार इस क्रिकेटर की एंट्री... बाकी दो ODI मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल, वॉशिंगटन सुंदर बाहर

ऐसा रहा ये मुकाबला

इससे पहले कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मुंबई को 8 विकेट पर 254 रनों पर रोक दिया. गेंदबाज़ी में विध्याधर पाटिल सबसे सफल रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके. मुंबई की ओर से शम्स मुलानी अकेले चमकदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 91 गेंदों पर 86 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों से उन्हें खास सहयोग नहीं मिला. 

जवाब में कर्नाटक की ओर से मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने पारी की शुरुआत की. मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद पडिक्कल और करुण नायर ने कोई और विकेट गिरने नहीं दिया. दोनों के संयमित अर्धशतकों ने कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, इससे पहले कि मैच को रोकना पड़ा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement