दीपक हुड्डा ने बड़ौदा की टीम छोड़ी, इस स्टार खिलाड़ी से हुआ था विवाद

अनुभवी बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने पिछले सीजन में कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ मतभेदों के बाद बड़ौदा क्रिकेट टीम से नाता तोड़ लिया है. बड़ौदा क्रिकेट संघ (BCA) ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी जारी कर दिया है.

Advertisement
 Deepak Hooda (@BCCI) Deepak Hooda (@BCCI)

aajtak.in

  • वडोदरा,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • दीपक हुड्डा ने दावा किया था कि क्रुणाल पंड्या ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया
  • इरफान पठान ने उनके जाने को ‘बड़ा नुकसान’ करार दिया है

अनुभवी बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने पिछले सीजन में कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ मतभेदों के बाद बड़ौदा क्रिकेट टीम से नाता तोड़ लिया है. बड़ौदा क्रिकेट संघ (BCA) ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी जारी कर दिया है.

बीसीए सचिव अजित लेले ने गुरुवार को पीटीआई को इसकी पुष्टि की. बीसीए ने जनवरी में ‘अनुशासनहीनता’ और ‘खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान’ पहुंचाने के लिए हुड्डा को पिछले घरेलू सत्र में निलंबित किया था. हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत से पहले शिविर छोड़कर चले गए थे.

Advertisement

हुड्डा ने दावा किया था कि पंड्या ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. 26 साल के हुड्डा ने 2014 में प्रथम श्रेणी पदार्पण किया और 46 मैचों में 9 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2,908 रन बना चुके हैं. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हुड्डा के नाम 20 विकेट भी दर्ज हैं.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने उनके जाने को ‘बड़ा नुकसान’ करार दिया है. पठान ने ट्वीट किया, ‘कितने क्रिकेट संघ ऐसे खिलाड़ी को गंवा देते हैं जो भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल है. दीपक हुड्डा का बड़ौदा क्रिकेट को छोड़कर जाना बड़ा नुकसान है. वह 10 और साल टीम को अपनी सेवा दे सकते थे, क्योंकि वह अभी युवा हैं. बड़ौदा का होने के कारण मैं इससे बेहद निराश हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement