Deepak Chahar, Ind Vs Wi T20: खिंचाव के चलते मैदान से बाहर गए दीपक चाहर, ओवर भी पूरा नहीं कर पाए

तीसरे टी-20 में टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलाने वाले दीपक चाहर को कुछ तकलीफ के बाद मैदान छोड़कर जाना पड़ा. दीपक चाहर जब अपना रनअप ले रहे थे, तभी उनकी मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था.

Advertisement
Deepak Chahar Deepak Chahar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • तीसरे टी-20 में 'चोटिल' हुए दीपक चाहर
  • दीपक को मैदान छोड़कर जाना पड़ा

Deepak Chahar, Ind Vs Wi T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई. भारतीय टीम जब बॉलिंग कर रही थी, उस वक्त पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर ‘चोटिल’ हो गए. जब वह बॉल फेंकने के लिए दौड़ रहे थे, तब उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया और वह बीच में ही रुक गए. बाद में उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. 

Advertisement

दीपक चाहर जब अपना रनअप ले रहे थे, उस वक्त उनके पैरों में खिंचाव आया. दीपक चाहर ने तुरंत बॉल फेंकी और मैदान पर ही लेट गए. दीपक को मैदान पर लेटता हुआ देख भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल भी तुरंत मैदान में दौड़कर आए. दीपक चाहर की जगह मोहम्मद सिराज फील्डिंग करने आए. 

दीपक चाहर को इसके बाद बाहर ही जाना पड़ा, वह अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे. दीपक चाहर की जगह वेंकटेश अय्यर ने ओवर की आखिरी बॉल फेंकी और उसी बॉल पर वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज ने रिव्यू ले लिया. 

आपको बता दें कि दीपक चाहर ने ही टीम इंडिया को तीसरे टी-20 मुकाबले में पहली सफलता दिलवाई थी. पारी के पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने के. मेयर्स को वापस भेजा, उसके बाद पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने शाइ होप का भी विकेट झटका.

Advertisement

मैदान से बाहर जाने से पहले दीपक चाहर अपना काम कर चुके थे, अपने 1.5 ओवर के स्पेल में दीपक चाहर ने 15 रन देकर दो विकेट झटके.

आईपीएल में 14 करोड़ रुपये में बिके

दीपक चाहर हाल ही में काफी सुर्खियों में आए थे. क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह सबसे महंगे भारतीय बॉलर साबित हुए. दीपक चाहर पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ही खेलते रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement