न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है. इसी सीरीज में न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर डेरेल मिचेल ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर दिया और इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में इतिहास रच दिया है.
दरअसल, 31 साल के डेरेल मिचेल ने अब तक तीन टेस्ट की सीरीज की 5 पारियों में अब तक 482 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 120.50 का रहा है. इस सीरीज में मिचेल ने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है.
इस तरह मिचेल ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
इस तरह मिचेल ने 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, इतने सालों बाद मिचेल इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1949 में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्टिन डोनेली और बर्ट सटक्लिफ ने बनाया था.
क्या हुआ था 1949 में खेली गई सीरीज में?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 1949 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में मार्टिन डोनेली ने 6 पारियों में 462 और बर्ट सटक्लिफ ने 7 पारियों में 451 रन बनाए थे. उस सीरीज में बर्ट ने एक शतक और चार अर्धशतक बनाए थे. तब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए चारों टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए थे यानी सीरीज का नतीजा नहीं निकल सका था.
एक टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी प्लेयर
न्यूजीलैंड की तीसरे टेस्ट में मजबूत पकड़
मौजूदा समय में इंग्लैंड ने अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट जीत लिए हैं. इस तरह सीरीज में पहले से ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कीवी टीम अब तीसरा मैच जीतकर अपनी लाज बचाने कोशिश में है. 23 जून से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए हैं. जबकि दूसरे दिन इंग्लैंड टीम ने 55 रनों पर ही अपने शुरुआती 6 विकेट गंवा दिए हैं.
aajtak.in