न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, शाई होप को किया बाहर

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरॉन हेटमेयर तथा ऑलराउंडर कीमो पॉल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
Shimron Hetmyer (@windiescricket) Shimron Hetmyer (@windiescricket)

aajtak.in

  • सेंट जोन्स (एंटीगा),
  • 17 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज टीम
  • 27 नवंबर से शुरू होगा विंडीज का न्यूजीलैंड दौरा
  • इस दौरे की शुरुआत टी20 मैचों की सीरीज से होगी

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरॉन हेटमेयर तथा ऑलराउंडर कीमो पॉल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है, जबकि शाई होप को बाहर कर दिया गया है.

डेरेन ब्रावो ने अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही ड्यूनेडिन में बनाया था. अब तक 34 टेस्ट मैच खेलने वाले होप का हाल के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने दिसंबर 2017 के बाद से 19.48 के एवरेज से रन बनाए हैं और फरवरी 2019 के बाद तो उनका एवरेज 14.45 रहा. इससे उनका कुल एवरेज गिरकर 26.27 हो गया है.

Advertisement

छह रिजर्व खिलाड़ी भी पृथकवास के दौरान टेस्ट टीम की तैयारियों में मदद करने और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसका स्थान लेने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे.

विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर को 2018 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में अगले महीने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया है. कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर काइल मेयर्स को पहली बार टीम में जगह मिली है.

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों लेंडल सिमंस और इविन लुईस से कोविड-19 महामारी से जुड़ी यात्रा चिंताओं और पृथकवास के कारण दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है.

टी20 सीरीज 27 नवंबर से आकलैंड में शुरू होगी. इसके बाद अगले दो मैच माउंट माउंगानुई में 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच हेमिल्टन और दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा.

Advertisement

वेस्टइंडीज टीम - 

टेस्ट टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शेनॉन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, केमर होल्डर, अल्जार्री जोसेफ, कीमो पॉल.

रिजर्व : नक्रुमाह बोनर, जोशुआ डासिल्वा, प्रेस्टन मैकस्वीन, शाइनी मोसले, रेमन रिफर, जेडन सीलेस.

टी 20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, आंद्रे फ्लेचर, शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवेल पावेल, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, ओसाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, केसरिक विलियम्स.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement