Cricketers in Pran Pratishtha Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे धोनी-सचिन समेत ये 17 क्रिकेटर! कोहली भी पहुंचेंगे अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज 12.20 बजे शुरू होगा. मगर इससे पहले ही देशभर से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कई क्रिकेटर्स भी हैं, जो अयोध्या पहुंच गए हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच गए हैं. लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर समेत 17 से ज्यादा खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है...

Advertisement
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली.

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Cricketers in Pran Pratishtha Ayodhya: आखिरकार आज वो दिन आ ही गया, जिसका सभी देशवासियों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों को था. आज (22 जनवरी) अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12.20 बजे से होगी. मगर इससे पहले ही देशभर से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कई क्रिकेटर्स भी हैं, जो अयोध्या पहुंच गए और कुछ पहुंच रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर समेत 17 से ज्यादा खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है. इनमें 2 महिला स्टार प्लेयर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं. मगर इनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ियों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है.

वेंकटेश और कुंबले पहले ही अयोध्या पहुंचे

मगर इनमें से पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद पहले ही अयोध्या पहुंच गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई फोटो और वीडियो शेयर भी किए हैं. जिसमें वेंकटेश प्रसाद अयोध्या में घूमते दिख रहे हैं. जबकि अनिल कुंबले भी पहले ही अयोध्या पहुंच गए हैं. उनका भी लखनऊ पहुंचने का वीडियो पहले ही वायरल हो गया था.

वेंकटेश और अनिल के अलावा विराट कोहली, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, कपिल देव, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को भी न्योता मिला था.

Advertisement

कोहली को बीसीसीआई ने अयोध्या जाने की इजाजत

इनमें से गंभीर समेत ज्यादातर खिलाड़ियों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. हालांकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है. इसका कारण है कि इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है. द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं.

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में होगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम को हैदराबाद में 4 दिवसीय प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लेना है. इस कारण से भारतीय टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है. ऐसे में टीम में शामिल प्लेयर्स का अयोध्या आना मुश्किल लग रहा है.

मगर इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोहली को अयोध्या जाने की अनुमति दे दी है. बीसीसीआई ने एक दिन का ब्रेक दिया है. इस तरह कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का के साथ अयोध्या आ सकते हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement