Calendar year 2021: आंकड़ों में किस क्रिकेटर ने बाजी मारी, क्या रहा भारतीय खिलाड़ियों का हाल

साल 2021 क्रिकेट जगत और भारतीय टीम के लिए मिला-जुला ही रहा है. टेस्ट में भारतीय टीम ने जहां गाबा, लॉर्ड्स और सेंचुरियन जैसे किलों को ढहाया है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे भी नहीं बढ़ सकी थी...

Advertisement
Rohit Sharma (Twitter) Rohit Sharma (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 2021 में जो रूट और रिजवान ने मचाया धमाल
  • गेंदबाजों में अश्विन, सिराज और बुमराह शानदार

साल 2021 क्रिकेट जगत और भारतीय टीम के लिए मिला-जुला ही रहा है. टेस्ट में भारतीय टीम ने जहां गाबा, लॉर्ड्स और सेंचुरियन जैसे किलों को ढहाया है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे भी नहीं बढ़ सकी थी. पाकिस्तान से भी पहली बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भी न्यूजीलैंड से हार मिली थी.

Advertisement

यदि क्रिकेटर्स की बात करें तो बल्लेबाजों में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इंग्लिश कप्तान जो रूट के लिए शानदार रहा है. टेस्ट गेंदबाजों में जरूर भारतीयों का दबदबा रहा है. इनमें रविचंद्रन अश्विन टॉप विकेट टेकर रहे. 

टेस्ट में बेस्ट कौन?

  • टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज जो रूट का दबदबा रहा है. उन्होंने इस साल 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा 1708 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 61 का रहा है. उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 11 टेस्ट में 906 रन बनाए. टॉप-5 में ऋषभ पंत चौथे और चेतेश्वर पुजारा 5वें नंबर पर काबिज हैं. पंत ने 12 टेस्ट में 748 और पुजारा ने 14 टेस्ट में 702 रन बनाए.
  • गेंदबाजी में स्पिनर अश्विन टॉप पर रहे. उन्होंने 2021 में कुल 9 टेस्ट खेले, जिसमें 54 विकेट झटके. वे इस साल 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज रहे. दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी रहे, जिन्होंने 9 टेस्ट में 47 विकेट लिए.
  • टॉप-5 में अश्विन अकेले भारतीय रहे. अक्षर पटेल 5 टेस्ट में 36 विकेट के साथ छठे नंबर पर रहे. मोहम्मद सिराज 8वें और जसप्रीत बुमराह 9वें नंबर पर रहे. सिराज ने 10 टेस्ट में 31 और बुमराह ने 9 टेस्ट में 30 विकेट लिए.

वनडे का बादशाह कौन?

Advertisement
  • साल 2021 में आयरलैंड के पॉल रॉबर्ट स्टर्लिंग ने 14 वनडे में सबसे ज्यादा 705 रन बनाए. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जानेमन मलान रहे, जिन्होंने 8 वनडे में 509 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए शिखर धवन टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 6 वनडे में 297 रन जड़े. वे ओवरऑल 16वें नंबर पर रहे.
  • यदि टॉप वनडे विकेट टेकर की बात करें तो इसमें श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा शीर्ष पर रहे. इस साल उन्होंने 14 वनडे में 20 विकेट झटके. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 5 वनडे में सबसे ज्यादा 9 विकेट झटके. हालांकि वे ओवरऑल लिस्ट के टॉप-30 में भी शामिल नहीं रहे.

टी20 फॉर्मेट में किसने बाजी मारी?

  • यह पूरा साल 2021 टी20 के नाम ही रहा है. इस बार पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इतिहास रच दिया. वे एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रिजवान ने 29 टी20 में 1326 रन बनाए. दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम रहे, जिन्होंने 29 मैच में 939 रन जड़े. भारतीयों में रोहित शर्मा ही टॉप पर रहे, जिन्होंने इस साल 11 टी20 खेलकर 424 रन बनाए. ओवरऑल लिस्ट में रोहित का 19वां नंबर रहा.
  • गेंदबाजों में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा बराबर 36-36 विकेट लिए हैं. हालांकि हसरंगा ने 20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जबिक शम्सी ने 22 मैच में यह विकेट लिए. इस कारण हसारंगा का नाम ऊपर रहा. भारतीयों में भुवनेश्वर कुमार 12 मैच में 12 विकेट के साथ टॉप पर रहे, लेकिन ओवरऑल लिस्ट में टॉप-50 की लिस्ट में भी नहीं रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement