वर्ल्ड कप विजेता Kranti Goud को ₹1 करोड़, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- MP की बेटी ने बढ़ाया मान

CM Mohan Yadav Announces ₹1 Crore for World Cup Winner: MP सरकार की ओर से भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है. क्रांति गौड़ महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की खिलाडी हैं. मूलतः छतरपुर ज़िले के घुवारा गांव की रहने वाली हैं.

Advertisement
छतरपुर की रहने वाली हैं क्रांति गौड़. (Photo: Getty) छतरपुर की रहने वाली हैं क्रांति गौड़. (Photo: Getty)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उन्हें ₹1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश की बेटियों की जीत पर खुशी जाहिर की. कहा, "बीती रात हमारे प्रदेश की बेटी ने और देश की बेटियों ने जिस प्रकार से क्रिकेट में धूम मचाई, मैं सबको बधाई देना चाहता हूं." 

Advertisement

CM यादव ने इस जीत को यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के आगे बढ़ने के 'उच्चतम प्रतिमान' बताया. उन्होंने ने राज्य सरकार की ओर से ₹1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि क्रांति गौड़ को देने की घोषणा की. 

बता दें कि क्रांति गौड़ मूलतः छतरपुर जिले के घुवारा गांव की रहने वाली हैं. CM ने उम्मीद जताई कि सभी खेलों के आयोजनों में मध्य प्रदेश की भूमिका इसी प्रकार से महत्वपूर्ण रहेगी.

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने ऐलान किया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे  वर्ल्ड कप जीतने पर 51 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं.

सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मान के तौर पर 51 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देगा. इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं।’’

Advertisement

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement