Bengaluru Stampede: RCB, BCCI और कर्नाटक सरकार... हर किसी ने भगदड़ पर पल्ला झाड़ा, तो एक्शन में आया हाईकोर्ट

Bengaluru stampede hearing: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 3 जून को पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराकर पहली बार IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) ट्रॉफी जीती. इसके बाद टीम के ल‍िए बेंगलुरु में व‍िक्ट्री परेड का आयोजन क‍िया गया. पर इस जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अब कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आज (5 जून) दोपहर को सुनवाई तय की है.

Advertisement
RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले हुए हादसे पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने लिया एक्शन (AP) RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले हुए हादसे पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने लिया एक्शन (AP)

नलिनी शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

Bengaluru stampede hearing: RCB की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ से 11 फैन्स की जान चली गई. इस पूरे मामले में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), BCCI  (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और कर्नाटक सरकार ने पल्ला झाड़ लिया था. लेकिन अब इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक्शन लिया है. इस दर्दनाक घटना पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आज (5 जून) दोपहर को सुनवाई तय की है. 

कर्नाटक हाईकोर्ट गुरुवार (5 जून)  को RCB के व‍िक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ से जुड़े मामले की सुनवाई करेगा. यह मामला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी. कामेश्वर राव और न्यायमूर्ति सी.एम. जोशी की पीठ के समक्ष उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: 'हम क्रिकेटरों के पीछे क्यों भागते हैं...', बेंगलुरु के च‍िन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौतें, RCB पर फूटा गुस्सा

Advertisement

सरकार ने अदालत को यह जानकारी देने पर सहमति जताई है कि घटना कैसे हुई और अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. इस मामले की सुनवाई  दोपहर 2:30 बजे होगी. कर्नाटक सरकार से अपेक्षा की जा रही है कि वह आज दोपहर 2:30 बजे हाईकोर्ट को बताएगी कि भगदड़ में क्या हुआ और उसने क्या कार्रवाई की. 

इतनी जल्दी क्या थी RCB के सेल‍िब्रेशन की, मंत्री ने दिया जवाब 
इस पूरे मामले में जब हमने कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वरा से पूछा कि RCB के सेल‍िब्रेशन को लेकर इतनी जल्दी क्या थी तो उन्होंने कहा- यह (व‍िक्ट्री परेड और स्टेडियम में जश्न) हमारी तरफ से नहीं था.

यह भी पढ़ें: बेकाबू भीड़, फैन्स की दीवानगी और... बेंगलुरु की भगदड़ ने कोलकाता की याद दिलाई, 45 साल पहले...

हमने RCB या KSCA (कर्नाटक क्रिकेट राज्य संघ) से जश्न मनाने को लेकर कोई अनुरोध नहीं किया था... यह कार्यक्रम उन्होंने ही आयोजित किया. हमें लगा कि सरकार को टीम का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह बेंगलुरु की टीम थी, इसलिए हमने सोचा कि हमें भी इस जश्न का हिस्सा बनना चाहिए... बस इतना ही. हमने यह नहीं कहा था कि हम यह आयोजन करेंगे, बल्कि RCB और KSCA ही टीम को बेंगलुरु लेकर आए जश्न के लिए...

Advertisement

संबित पात्रा ने अल्लू अर्जुन का नाम लेकर कही ये बात 
इस पूरे मामले में BJP सांसद संब‍ित पात्रा का भी र‍िएक्शन आया है. उन्होंने पूरे मामले में कर्नाटक सरकार को घेरा. संब‍ित ने कहा- BCCI अध्यक्ष और IPL चेयरमैन ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी_ पहले भी जीत के बाद व‍िक्ट्री परेड होती रही हैं, लेकिन वे आमतौर पर जीत के कम से कम दो दिन बाद होते थे, ताकि भीड़ को संभालने की तैयारी की जा सके. इस बार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने टीम पर तुरंत जुलूस निकालने का दबाव डाला और सिर्फ 12 घंटे में इंतजाम किए गए.  नतीजा ये हुआ कि 11 लोगों की जान चली गई. 

उन्होंने आगे कहा- जब अल्लू अर्जुन की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हुई थी तो उन्हें गिरफ्तार किया गया था. कर्नाटक सरकार ने ही गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. तो फिर उसी तर्ज पर क्या डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को भी गिरफ्तार किया जाएगा?. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement