Chetan Sharma Resign: राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या... सबका भरोसा चेतन शर्मा से उठा, अब शिव सुंदर बन सकते हैं नए चीफ सेलेक्टर

बड़बोलेपन के कारण पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा देने पड़ा है. उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. अब चेतन की जगह भारतीय टीम के नए चीफ सेलेक्टर शिव सुंदर दास बन सकते हैं...

Advertisement
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दिया. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दिया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

Chetan Sharma Resign: भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के लिए उनका बड़बोलापन ही काफी भारी पड़ गया है. इसके कारण चेतन को अपना चीफ सेलेक्टर का पद गंवाना पड़ा है. चेतन इसी साल 7 जनवरी को दूसरी बार चीफ सेलेक्टर के पद पर नियुक्त हुए थे. मगर चेतन को अपना एक वीडियो वायरल होने के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा है.

Advertisement

अब चेतन की जगह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को अंतरिम चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया जा सकता है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का भरोसा चेतन से उठ गया है.

क्या हुआ था चेतन शर्मा के साथ?

बता दें कि हाल ही में चेतन शर्मा का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वह खिलाड़ियों के चयन, तरीके और फिटनेस को लेकर कई तरह की बातें उजागर कर रहे थे. चेतन शर्मा को विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कथित तौर पर द्रविड़ और कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया था.

शर्मा ने आरोप लगाया के भारतीय क्रिकेटर 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं. इस वीडियो के बाद ही चेतन शर्मा सुर्खियों में थे और सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी काफी किरकिरी की. इसी बीच लगातार बीसीसीआई से एक्शन की मांग की जा रही थी और अब चेतन शर्मा का इस्तीफा हो गया है. 

Advertisement

शिव सुंदर बन सकते हैं नए चीफ सेलेक्टर

बता दें कि चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति में उनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ को शामिल किया गया था. मगर अब चेतन ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्वीकार भी कर लिया है. मगर अब शिव सुंदर अगले चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं, क्योंकि उनके पास बाकी लोगों के मुकाबले सबसे ज्यादा 23 टेस्ट खेलने का अनुभव है.

चेतन ने टीम इंडिया में सम्मान खो दिया

सूत्रों ने कहा, 'हां, चेतन ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है. वीडियो सामने आने के बाद उनकी स्थिति अस्थिर हो गई थी. चेतन से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था. बल्कि उन्होंने मर्जी से त्यागपत्र दिया है.'

सूत्रों ने कहा, 'कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का उन पर से भरोसा पूरी तरह से उठ गया. उनका चयन समिति की बैठक में उनके साथ बैठना संभव नहीं था, क्योंकि उन्होंने अपना सम्मान खो दिया. उन्होंने अपने बड़बोलेपन का नुकसान उठाया.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement