Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन में देरी... BCCI ने ICC से मांगा वक्त, अब इस दिन होगा ऐलान!

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में देरी हो सकती है. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. भारत को इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भी भिड़ना है.

Advertisement
Rohit Sharma and Virat Kohli Rohit Sharma and Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने की 19 तारीख से शुरू हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला जाना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी, लाहौर) और दुबई में आयोजित होंगे. शुरुआती मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.

Advertisement

भारतीय टीम के सेलेक्शन में देरी, BCCI ने मांगा वक्त!

अब चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में देरी हो सकती है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी तक कोर टीम (अस्थायी) की घोषणा करेगी. लेकिन अब इसमें एक सप्ताह की देरी हो सकती है. अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 या 19 जनवरी को की जा सकती है.

बता दें कि आईसीसी इवेंट्स में भाग लेने वाले देशों को कम एक महीने पहले कोर टीम (अस्थायी) का ऐलान करना होता है, जिसमें बाद में बदलाव करने की स्वतंत्रता होती है. हालांकि, इस बार आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पांच सप्ताह पहले ही सभी टीमों से खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा. इसकी डेडलाइन आईसीसी ने 12 जनवरी रखी थी. अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे का हवाला देते हुए आईसीसी से डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर सकता है. चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम सेलेक्शन में देरी हो सकती है.

Advertisement

टी20 सीरीज के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादातर वहीं खिलाड़ी होंगे, जिन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेना होगा. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान एक-दो दिन में किया जा सकता है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ज्यादातर वहीं प्लेयर्स होंगे, जिन्होंने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेले थे. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं है. बुमराह और सिराज उन दोनों सीरीज में भी अनुपस्थित रहे थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement