Cameron Green chronic kidney disease: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के बीमार होने की खबर है. पता चला है कि कैमरून ग्रीन पिछले कुछ समय से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. कैमरून ग्रीन ने खुलासा किया है कि वह क्रोनिक किडनी रोग के साथ पैदा हुए थे और एक समय उनकी जीवन प्रत्याशा सिर्फ 12 साल थी, लेकिन अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर के दौरान वह इस समस्या से निपटने में सक्षम रहे हैं.
24 साल के ग्रीन को पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था, क्योंकि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में एशेज सीरीज के दौरान मिशेल मार्श ने उनकी जगह ली थी.
'7 क्रिकेट' को दिए इंटरव्यू में कैमरून ने कहा कि जब मैं पैदा हुआ तो मेरे माता-पिता को बताया गया कि मुझे किडनी की गंभीर बीमारी है. लेकिन मुझे कोई लक्षण महसूस नहीं हुआ. यह जानकारी मुझे हाल ही में हुए एक अल्ट्रासाउंड से मिली.
कैमरून की मां बी ट्रेसी ने कहा, 'मूत्रमार्ग वाल्व में रुकावट के कारण मूत्र का प्रवाह गुर्दे में वापस आ जाता है. इसकी प्रोग्रेस ठीक से नहीं हो रहा है. यह बहुत चौंकाने वाला था.'
ग्रीन की बीमारी का पता तब चला जब उनकी मां बी ट्रेसी ने 19 सप्ताह की गर्भावस्था का स्कैन कराया. ग्रीन के पिता गैरी ने कहा कि शुरुआती डर था कि वह 12 साल की उम्र से अधिक जीवित नहीं रह पाएंगे.
कैमरन ग्रीन को है ये है किडनी की दिक्कत
ग्रीन ने कहा, 'क्रोनिक किडनी रोग मूल रूप से आपके गुर्दे के स्वास्थ्य कार्य की एक प्रोगेसिव डिजीज है. दुर्भाग्य से, मेरी किडनी अन्य किडनी की तरह ब्लड को फिल्टर नहीं करती है, यह इस समय लगभग 60% फिल्टर करती है, जो स्टेज टू है. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं क्रोनिक किडनी रोग से शारीरिक रूप से उतना प्रभावित नहीं हूं जितना कि अन्य लोग जो इसी चीज से प्रभावित हैं.
ग्रीन ने कहा, 'क्रोनिक किडनी रोग के पांच चरण होते हैं, पहली स्टेज् सबसे कम गंभीर होती है, और स्टेज 5 में प्रत्यारोपण या डायलिसिस होता है. सौभाग्य से मैं स्टेज 2 से ग्रस्त हूं, अगर आप किडनी की पर्याप्त देखभाल नहीं करते हैं, तो यह फिर आगे बढ़ जाता है. गुर्दे (किडनी) बेहतर नहीं हो सकते, यह अपरिवर्तनीय है, इसलिए प्रोग्रेस को धीमा करने के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं, आप मूल रूप से कोशिश करते हैं और करते हैं.'
कैमरन ग्रीन को कब आई ये दिक्कत?
ग्रीन ने कहा कि इस बीमारी को लेकर उन्हें कभी दिक्कत नहीं हुई, लेकिन पिछले साल केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते समय उन्होंने पांच ओवर फेंकने और 50 ओवर्स फील्डिंग करने के बाद रन चेज़ में नाबाद 89 रन बनाए, लेकिन बल्लेबाजी करते समय उन्हें गंभीर ऐंठन का अनुभव हुआ.
IPL 2024 के लिए ट्रेड हुए हैं कैमरन ग्रीन
मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी के दौरान 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को खरीदा था. अब मुंबई ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ने के लिए ग्रीन का साथ छोड़ दिया है. ग्रीन अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते नजर आएंगे. ग्रीन को ट्रेड करने के चलते मुंबई के पर्स में 17.50 करोड़ रुपये आए थे.
दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन में कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई ने पूरा जोर लगा दिया था और उसकी आरसीबी के साथ भी वॉर बिडिंग हुई थी. अब एक सीजन के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर से मुंबई का भरोसा टूट गया.
ऐसा है कैमरन ग्रीन का करियर
ग्रीन ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेले, जिसमें 50.22 की औसत और 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे. 24 साल के कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 24 टेस्ट, 23 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं. ग्रीन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 1075 रन बनाने के साथ ही 30 विकेट लिए हैं. वनडे में उनके नाम पर 442 रन और 16 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में ग्रीन ने 61 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए हैं.
aajtak.in