भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का आखिरी दिन आज है. ये मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन बारिश की आशंका बनी हुई है. हालांकि बारिश होगी भी तो भारत की उम्मीदें नहीं भींगेगी क्योंकि भारत बाकी बचे 98 ओवर खेल गया तो जीत भी सकता है. वहीं, बारिश के चलते खेल नहीं हो पाया तो भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का ही कब्जा रहेगा.
ब्रिस्बेन में भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला है. टीम ने बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है. गाबा में अब तक चौथी पारी में इतना बड़ा टारगेट अचीव नहीं किया गया है. 1951 में वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में 236 रन का लक्ष्य प्राप्त करके मैच अपने नाम किया था.
हालांकि चोट के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों को गंवाने वाली भारतीय टीम की ‘युवा ब्रिगेड’ अब तक हर कसौटी पर खरी उतरी है. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की कमी तो टीम को खली, लेकिन इन युवाओं ने भी शानदार प्रदर्शन करके भविष्य उज्ज्वल होने के संकेत दे दिए. इस अहम मुकाबले में सिराज ने 19.5 ओवरों में 73 रन देकर 5 विकेट लिये. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 4 और मैच में कुल 7 विकेट चटकाए.
देखें- आजतक LIVE TV
वहीं, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 186 रन था, तब डेब्यू करने वाले सुंदर (62) और शार्दुल की की सातवें विकेट के लिए 123 रनों की अहम साझेदारी से भारत पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रहा. ऐसे में अब दूसरी पारी में भी इनसे बड़ी उम्मीद है.
aajtak.in