41 साल की उम्र में इस अंपायर की मौत, 46 मैचों में दिए फैसले, जय शाह हुए भावुक

Cricket Umpire Bismillah Jan Shinwari death: 41 साल के क्रिकेट अंपायर का बीमारी की वजह से न‍िधन हो गया है. अफगान‍िस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की. इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

Advertisement
Umpire Bismillah Jan Shinwari (Credit: ICC) Umpire Bismillah Jan Shinwari (Credit: ICC)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

Umpire Bismillah Jan Shinwari demise: इंटरनेशनल क्रिकेट अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी (Bismillah Jan Shinwari) का निधन महज 41 साल की उम्र में हो गया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्ट‍ि की. उनके न‍िधन की खबर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 

शिनवारी ICC इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर्स के सदस्य थे और उन्होंने 25 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की थी. दिसंबर 2017 में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शारजाह में खेले गए वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement

वनडे क्रिकेट में उन्होंने इस साल 18 फरवरी को ओमान बनाम अमेरिका के मैच में अंपायर‍िंग की; वहीं टी20 इंटरनेशनल के तौर पर अफगान‍िस्तान बनाम आयरलैंड का शारजाह में 18 मार्च को खेला गया मुकाबला उनका बतौर अंपायर आख‍िरी मैच था. 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी. ACB ने अपने पोस्ट में लिखा- ACB की लीडरश‍िप, स्टाफ और पूरी अफगान टीम बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध है.

वह अफगानिस्तान की एलीट अंपायरिंग पैनल के सम्मानित सदस्य थे. बीमारी के चलते उनका निधन हुआ. बिस्मिल्लाह जान अफगान क्रिकेट के सच्चे सेवक थे, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके परिवार, दोस्तों और पूरे अफगान क्रिकेट समुदाय के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है. 
 

ICC के चेयरमैन जय शाह ने भी शिनवारी के निधन पर शोक जताया और कहा-  उन्होंने क्रिकेट के लिए बहुत योगदान दिया है, उनका जाना क्रिकेट समुदाय के लिए बड़ी क्षति है, हम उनके परिवार और करीबियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement