Shakib Al Hasan: बीसीबी ने 30 अप्रैल तक शाकिब को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आराम दिया

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने हाल ही में मानसिक तनाव और थकान की शिकायत की थी, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को 30 अप्रैल तक ब्रेक दिया है.

Advertisement
Shakib al Hasan (Getty) Shakib al Hasan (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • शाकिब अल हसन को मिला ब्रेक
  • BCB ने 30 अप्रैल तक दिया ब्रेक

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शीर्ष ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 'मानसिक तनाव' और 'थकान' के कारण 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आराम दिया है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 अप्रैल तक चलने वाली आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की किसी टीम द्वारा नहीं चुने गए 34 साल के शाकिब को शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से मिला ब्रेक

अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में बांग्लादेश की सीरीज के बाद शाकिब ने कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह टीम में 'यात्री' की तरह हैं जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें जरूरी ब्रेक देने का फैसला किया. शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 74 रन बनाए और सात विकेट चटकाए. बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, 'वह मानसिक रूप से तनाव में और थके हुए थे. शाकिब ने मुझे कहा कि इस समय वह क्रिकेट के किसी प्रारूप का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं.' 

उन्होंने कहा, 'वह मानसिक रूप से थके हुए और तनाव में थे इसलिए सीईओ और अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद हमने उसे 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूप से आराम देने का फैसला किया.' लगभग दो महीने के ब्रेक का मतलब है कि शाकिब ढाका प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाएंगे जहां उन्हें मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करना था.

Advertisement

बीसीबी के संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा, 'शाकिब एक ऑलराउंडर हैं, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. विश्व कप करीब है, हम उन्हें एक और बड़ी सीरीज के लिए टीम में चाहते थे, लेकिन अगर खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता और लुत्फ नहीं उठा रहा तो हम उसे पूरा आराम देना चाहते हैं जिससे कि वह परिवार के साथ समय बिता सके.' 

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने रविवार को कहा था कि वह तनाव महसूस कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं है जिसके बाद बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था.बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 18 मार्च से सेंचुरियन में पहले वनडे से होगी. इस सीरीज में 3 वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement