भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पिछले साल कोरोना की वजह से रुकी इस सीरीज़ का यह आखिरी मैच है. शुरुआती दो दिनों में टीम इंडिया ने इस मैच पर पकड़ बना ली थी, तीसरे दिन इंग्लैंड ने पलटवार की कोशिश की. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को संभाला, लेकिन भारत के लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने इस जोड़ी को तोड़ दिया.
शार्दुल ठाकुर की बॉल पर जब बेन स्टोक्स ने अटैक करने की कोशिश की, तब वह जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे. बुमराह ने ज़बरदस्त कैच लपका और इंग्लैंड को झटका दिया. शार्दुल के लिए यह विकेट काफी अहम था, क्योंकि कुछ देर पहले ही उन्होंने बेन स्टोक्स का कैच छोड़ा था.
इंग्लैंड की पारी के 38वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की बॉल को बाउंड्री पर पहुंचाने के चक्कर में बेन स्टोक्स ने मिड ऑफ पर खड़े जसप्रीत बुमराह के हाथ में बॉल थमा दी. जसप्रीत बुमराह ने यहां बेहतरीन कैच लिया और इस मैच में चल रही उनकी शानदार फॉर्म को जारी रखा.
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस पारी में 36 बॉल खेलीं और 25 रन बनाए. इस दौरान बेन स्टोक्स ने तीन चौके भी जमाए और काउंटर अटैक की कोशिश की. लेकिन वह ज्यादा देर तक सफल नहीं हो पाए.
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस मैच में मज़बूत स्थिति में है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 416 का स्कोर बनाया, भारत की ओर से ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने सेंचुरी जड़ी. बाद में टीम इंडिया के बॉलर्स ने अपना कहर बरपाया और इंग्लैंड को 83-5 करके छोड़ा.
हालांकि, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम को कुछ राहत दी. दोनों के बीच 75 बॉल में 66 रनों की साझेदारी हुई. इसी ने इंग्लैंड की मैच में वापसी करवाई, हालांकि टीम का स्कोर जब 149 रन था तभी बेन स्टोक्स आउट हो गए.
aajtak.in