'भारत-पाकिस्तान के बीच अब मैच...' पहलगाम आतंकी हमले पर BCCI ने कह दी ये बात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. क्रिकेट जगत में भी इस घटना को लेकर रोष है.

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में बीसीसीआई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में बीसीसीआई.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. क्रिकेट जगत में भी इस घटना को लेकर रोष है. इसी बीच बीसीसीआई ने भी पाकिस्तान को लेकर अपने तेवर दिखाए हैं.  

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस आतंकी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हम पीड़ितों के साथ हैं और इसकी निंदा करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या बीसीसीआई को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए? इसपर राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार जो कहेगी, हम करेंगे. हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. जब आईसीसी इवेंट की बात आती है तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये कैसी लड़ाई जहां जान की कोई...', पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का गुस्सा

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय ल‍िम‍िटेड ओवर्स (50 ओवर्स) की सीरीज 2012-13 में खेली थी, तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. उसी दौरान 2 मैचों की टी20 सीरीज भी हुई थी. वहीं भारत ने पाकिस्तान में आख‍िरी बार 2007 में दौरान टेस्ट सीरीज खेली थी. वहीं पाकिस्तानी टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेलने आई थी.  

भारतीय टीम ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को दुबई में तटस्थ स्थल का प्रावधान करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद बोले BJP MP निशिकांत दुबे- मौलिक अधिकारों के इन हिस्सों को खत्म किया जाए

Advertisement

पहलगाम में 28 लोगों की गई जान

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हैं. यह हमला दोपहर 2.30 बजे हुआ जब पर्यटक घोड़े से एक पार्क का दीदार करने के लिए गए थे. इस दौरान आतंकियों ने लोगों से पहचान पूछकर उनपर हमला बोला. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement