India vs Bangladesh Series: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, इस स्टार प्लेयर की वापसी

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके बाद दो टेस्ट मैच होने हैं. दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा, जिसके लिए भारत और बांग्लादेश दोनों की स्क्वॉड घोषित कर दी गई है. बांग्लादेश टीम में शाकिब अल हसन की वापसी हुई है...

Advertisement
शाकिब अल हसन और विराट कोहली (Getty) शाकिब अल हसन और विराट कोहली (Getty)

aajtak.in

  • ढाका,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

India vs Bangladesh Series: भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है. शाकिब अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछली सीरीज में नहीं खेल पाए थे, जिसमें बांग्लादेश को टी20 और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

जिम्बाब्वे सीरीज से पहले शाकिब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर बांग्लादेश की पहली जीत में 64 गेंद में 77 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका निभायी थी. बांग्लादेश ने बाद में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन.

भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके बाद दो टेस्ट मैच होने हैं. दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा. पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. शुरुआत के दो मैच ढाका में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी भिड़ंत चिटगांव में होनी है.

Advertisement

इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक होगा.

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

भारत का बांग्लादेश दौरा- 

•    4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•    7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•    10 दिसंबर, तीसरा वनडे (चटगांव) 11.30 बजे
•    14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चिटगांव)
•    22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement