बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन इसको लेकर विवाद हो गया है, क्योंकि टीम स्क्वॉड में शाकिब अल हसन का भी नाम शामिल है. दरअसल, शाकिब अल हसन ने बोर्ड को कह दिया था कि वह इस दौरे में शामिल नहीं होना चाहते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गई है.
जनवरी से बांग्लादेश की टीम का न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो रहा है, जहां पर दो मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है. बांग्लादेश ने इसी दौरे के लिए 18 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है. शाकिब अल हसन का नाम आने से हर किसी को हैरानी है.
हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि शाकिब अल हसन ने बोर्ड को आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने सिर्फ हमें बताया था, अगर उन्हें छुट्टी चाहिए तो आधिकारिक रूप से बोर्ड को लिखना होगा साथ ही कारण भी बताना होगा.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि शाकिब अल हसन टीम के लिए काफी जरूरी हैं, ऐसे में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है. बता दें कि बांग्लादेश की टीम अभी पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), शदमन इस्लाम, एन. हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, नुरुल हसन, यासिर अली, मेहंदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अबु जायद, ई. हुसैन, एस. इस्लाम, सैयद खालिद, एस. इस्लाम, महमुदुल हसन, मोहम्मद नईम
aajtak.in