Babar Azam: T-20 रैंकिंग में नंबर-1 बाबर को द हंड्रेड में किसी ने नहीं खरीदा, ये दिग्गज भी अनसोल्ड

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम भले ही टी-20 रैंकिंग में नंबर एक हों. लेकिन द हंड्रेड में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.

Advertisement
Babar Azam (File Pic) Babar Azam (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • द हंड्रेड की टीमों का पहला ड्राफ्ट हुआ तैयार
  • बाबर समेत कई स्टार्स को किसी ने नहीं खरीदा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और टी-20 रैंकिंग में नंबर-एक खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला लगातार बोल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में भी बाबर आजम का दम देखने को मिला. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की लोकल टी-20 लीग द हंड्रेड में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. 

द हंड्रेड (The Hundred) की कुल 8 टीमों ने मंगलवार को अपने पहले ड्राफ्ट का ऐलान किया, जिसमें कई बड़े नाम अनसोल्ड ही गए. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, एरोन फिंच और मोहम्मद आमिर समेत अन्य कुछ प्लेयर्स को भी कोई खरीदार नहीं मिला. 

Advertisement

हालांकि, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, कायरन पोलार्ड, वानिंदु हसारंगा, क्विंटन डि कॉक समेत अन्य कुछ सितारों को ड्राफ्ट में बढ़िया दाम मिला है. द हंड्रेड में कायरन पोलार्ड को 1.25 लाख यूरो, ग्लेन मैक्सवेल को 1 लाख यूरो, आंद्रे रसेल को 1.25 लाख यूरो, वानिंदु हसारंगा को 1 लाख यूरो मिल रहे हैं. 

बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अगस्त से होनी है. अभी सभी टीमों को एक बार फिर जुलाई में मौका मिलेगा, जिसमें वह एक विदेशी और एक देशी प्लेयर को अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि इंग्लैंड में खेला जाने वाला द हंड्रेड टूर्नामेंट काफी पॉपुलर हुआ है, जिसमें एक पारी में 100 बॉल खेलने को मिलती हैं. पिछले साल की इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. इस बार भी अगस्त-सितंबर में यह टूर्नामेंट खेला जाना है. 

Advertisement

टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट, वेल्श फायर, मैनचेस्टर ओरिजिनल, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, ओवल इन्विसिबल, ट्रेंट रॉकेट्स, बर्मिघंम फीनिक्स, साउदर्न ब्रेव जैसी टीमें हैं. इसी नाम से पुरुष और महिला टीमें हैं, दोनों का पहला ड्राफ्ट मंगलवार को जारी हुआ है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement