Ind Vs Aus: बुरे फंसे कंगारू! तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 कैसे तैयार करेगा ऑस्ट्रेलिया? घर से बुलाने पड़े खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिक्कतें खत्म नहीं हो रही हैं. शुरुआती 2 टेस्ट में हार के बाद आखिरी 2 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खिलाड़ियों को फिट रखने में मुश्किल हो रही है. टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होकर घर लौट चुके हैं.

Advertisement
डेविड वॉर्नर भी अपने घर वापस लौटे (फाइल फोटो) डेविड वॉर्नर भी अपने घर वापस लौटे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से खेला जाना है. इंदौर में होने वाले इस मैच से पहले दोनों टीमों को लंबा ब्रेक मिला है. टीम इंडिया इस ब्रेक का फायदा उठाकर अपने घर लौट गई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चिंताएं बढ़ गई हैं. क्योंकि दो टेस्ट में हार के बाद कंगारू टीम के कई खिलाड़ी घर लौट रहे हैं और सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. 

हालात ये हो गए हैं कि ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच से पहले कई खिलाड़ियों को घर से यहां बुलाना पड़ रहा है. पहले कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से घर लौटे, उसके बाद जोश हेज़लवुड चोट की वजह से सीरीज़ से बाहर हो गए. अब डेविड वॉर्नर भी चोट की वजह से सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं.

Advertisement

इनके अलावा एश्टन एगर को ऑस्ट्रेलिया ने बाकी सीरीज़ से रिलीज़ कर दिया है, वह ऑस्ट्रेलिया में जाकर घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इनसे पहले मिचेल स्वीपसेन भी घर लौट गए थे, हालांकि तीसरे मैच से पहले उनके वापस आने की उम्मीद है. ऐसे में सवाल यही खड़ा होता है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया टीम इंदौर टेस्ट में अपनी प्लेइंग-11 कैसे तैयार करेगी. 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, Cameron Bancroft को ऑस्ट्रेलिया से बुलाया जा सकता है ताकि अगर बैकअप ओपनर की जरूरत हो तो वह उसे पूरा कर सकें. अभी डेविड वॉर्नर की जगह ट्रैविस हेड ही उस्मान ख्वाजा के साथ इंदौर टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए दौरे के शुरुआत से ही दिक्कतें शुरू हो गई थीं, जब मिचेल स्टार्क और कैमरुन ग्रीन फिट ना होने की वजह से नागपुर, दिल्ली टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. हालांकि, इंदौर टेस्ट के लिए दोनों खिलाड़ी प्लेइंग-11 में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़
पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद 

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement