Ind Vs Aus: खौफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम, देख रही इस भारतीय बॉलर के वीडियो, कश्मीरी प्लेयर से मांगी मदद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट की सबसे बड़ी जंग शुरू होने ही वाली है. दोनों टीमें चार टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी और इस सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया खौफ में दिखाई पड़ रहा है. क्योंकि वह स्पिन को लेकर काफी घबरा गया है.

Advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की तैयारी भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की तैयारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. 4 टेस्ट मैच की इस सीरीज से भारत को काफी उम्मीदें हैं और इस सीरीज में जीत ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट तय करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि कंगारू टीम पूरी जान से अपने पुराने रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश करना चाहेगी.

Advertisement

कश्मीरी प्लेयर को नेट बॉलर बनाया
ऑस्ट्रेलिया ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है, क्योंकि कंगारू टीम स्पिन को बेहतर खेलने की कोशिशों में जुटी है. इसके लिए वह भारत के बॉलर्स की ही मदद ले रही है, जम्मू-कश्मीर के आबिद मुश्ताक को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने कैंप में बुलाया है. वह बतौर नेट बॉलर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़े रहेंगे.  

बाएं हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक के लिए यह एक बड़ा मौका होगा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के साथ मिलकर क्रिकेट के गुर सीख पाएंगे. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की कोशिश करने में लगी होगी. 

क्लिक करें: सीरीज से पहले ही बौखलाया ऑस्ट्रेलिया, भारत पर लगाया 'विश्वासघात' का आरोप!

अक्षर-जडेजा से मिलेगी चुनौती
यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खौफ को दिखाता है, क्योंकि हर कोई जानता है कि भारतीय पिचों पर स्पिन का बोलबाला रहता है. ऐसे में अगर आपको यहां अपने बल्ले से कमाल करना है तो फिर स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना ही होगा. टीम इंडिया भी स्पिनर्स की फौज के आधार पर कंगारू टीम को मात देने में जुटी होगी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के लिए अलग से तैयारी कर रही हैं. दोनों ही बाएं हाथ के स्पिनर हैं और पूर्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान कर चुके हैं. यही कारण है कि कंगारू बल्लेबाज इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट-  9 से 13 मार्च, अहमदाबाद 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement