एशेज से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, इस दिग्गज की हुई टीम में वापसी 

जो रूट की कप्तानी में इंग्लिश टीम को पांच मैचों की ऐतिहासिक एशेज सीरीज (2021-22) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाना है.

Advertisement
Ben Stokes. (Getty) Ben Stokes. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • एशेज के लिए स्टोक्स को इंग्लैंड ने अपने साथ जोड़ा
  • सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर को ब्रिसबेन में

इस साल के आखिर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एशेज सीरीज के लिए जब टीम का एलान किया था, उसमें बेन स्टोक्स का नाम नहीं था. भारत के खिलाफ हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज से ही स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों के चलते अनिश्चितकालीन ब्रेक पर थे. इसके चलते वह आईपीएल के यूएई लेग और मौजूद टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही, कुछ दिनों पहले ही उनकी उंगली का सफल ऑपरेशन हुआ था. 

Advertisement

बयान में कहा गया है, 'डरहम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज दौरे के लिए इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ की तर्जनी के दूसरे ऑपरेशन के बाद स्टोक्स को उनके सलाहकार और ईसीबी मेडिकल टीम की ओर प्रशिक्षण शुरू करने की इजाजत मिल गई है. वह 4 नवंबर को टेस्ट विशेषज्ञों और लायंस के साथ प्रस्थान करेंगे.' 

बेन स्टोक्स ने कहा, 'मैंने अपनी मानसिक सेहत को प्राथमिकता देने के लिए एक ब्रेक लिया था और मैंने अपनी उंगली को भी ठीक कर लिया. मैं अपने साथियों को देखने और उनके साथ मैदान पर रहने के लिए उत्सुक हूं.' 

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, 'अपनी उंगली का बहुत ही सफल ऑपरेशन के बेन एवं उनकी प्रबंधन टीम, टीम के मेडिकल स्टाफ और मेरे बीच पिछले कुछ हफ्तों में कई बातचीत हुई. इसके बाद बेन ने मुझे यह कहने के लिए बुलाया कि वह क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है और एशेज में संभावित भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं.'

Advertisement

'समय दर समय बेन ने प्रदर्शित किया है कि वह इंग्लैंड टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं और उनका एशेज सीरीज के लिए उपलब्ध होना हम सभी के लिए ,विशेष रूप से क्रिस (सिल्वरवुड), जो (रूट) और बाकी प्लेयर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है.'

'कुछ समय तक नहीं खेलने के चलते हम अगले कुछ हफ्तों में सावधानी से आगे बढ़ेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अपने खेल के सभी मापदंडों पर पूरी तरह से तैयार हो सकें. क्रिकेट के बहुत व्यस्त कार्यक्रम से पहले हम अपने सभी लोगों को तनाव के प्रति सचेत करना जारी रखते हैं. हमारा प्राथमिक ध्यान अपने सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की भलाई पर है.' 

जो रूट की कप्तानी में इंग्लिश टीम को पांच मैचों की ऐतिहासिक एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाना है. इसके बाद बाकी के चार मैच एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में खेले जाएंगे. आखिरी बार 2019 में एशेज सीरीज का आयोजन हुआ था, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. 

 

Advertisement

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement