Asia Cup 2023: केएल राहुल IN, सैमसन OUT? एश‍िया कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह!

31 अगस्त से होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. अजीत अगरकर की अगुवाई में राष्ट्रीय चयनकर्ता तो भारतीय टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन से वे खिलाड़ी रहने वाले हैं जिनके 15 सदस्यीय दल में जगह बनाने की संभावना है.

Advertisement
Team India probable Players for Asia Cup 2023 (Getty) Team India probable Players for Asia Cup 2023 (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब दो महीने का वक्त बचा हुआ है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.

Advertisement

एशिया कप में भी भारत का होगा लिटमस टेस्ट 

इस वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप का भी आयोजन होने जा रहा है, जिसके जरिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी. इस बार एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. एशिया कप को लेकर भी क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित हैं क्योंकि भारत-और पाकिस्तान की टीमें भी इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होने वाली है.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. वैसे भी एशिया कप में भाग लेने वाली सभी छह टीमों को अपने-अपने स्क्वॉड 15 अगस्त तक घोषित कर देने हैं. अजीत अगरकर की अगुवाई में राष्ट्रीय चयनकर्ता तो भारतीय टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन से वे खिलाड़ी रहने वाले हैं जिनके 15 सदस्यीय दल में जगह बनाने की संभावना है.

Advertisement

केएल राहुल की टीम में एंट्री पक्की!

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं शुभमन गिल और विराट कोहली स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होंगे. श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते एशिया कप के लिए शायद समय पर फिट नहीं हो पाएंगे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव की भी टीम में एंट्री हो सकती है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल अब फिट हो चुके हैं और उन्होंने नेट्स में विकेटकीपिंग शुरू कर दी है. राहुल के फिट होने के चलते संजू सैमसन को निराशा हाथ लग सकती है.

क्ल‍िक करें: आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान... जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान, जानें फुल स्क्वॉड
 

अक्षर पटेल को भी मिल सकता है मौका

उधर उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की भूमिका एशिया कप में काफी अहम होने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय फैन्स को इस स्टार खिलाड़ी से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी. रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. अक्षर गेंद के साथ ही कई मौकों पर बल्ले से भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं.

Advertisement

क्ल‍िक करें:  एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान, रिंकू की भी एंट्री
 
शार्दुल-चहल का भी चुना जाना लगभग तय

फास्ट बॉलिंग यूनिट में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह इंजरी से उबर चुके हैं और उनकी स्क्वॉड में जगह पक्की है. जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लेने के बाद एशिया कप में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं शार्दुल ठाकुर को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा पर तवज्जो दी जा सकती है. विशेषज्ञ स्पिनर्स के तौर पर चाइनामैन कुलदीप यादव और लेगी युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. वैसे भी एशियाई परिस्थितियों में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहने वाली है.

एशिया कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल.

कोहली-रोहित के बगैर मुश्किल है टीम इंडिया की डगर, पहले टी20 मैच ने दिए संकेत

एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसका पूरा शेड्यूल भी पिछले महीने घोषित कर दिया गया था. एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो और मुकाबले हो सकते हैं.

Advertisement

एशिया कप का शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल
6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

क्ल‍िक करें: टीम इंडिया से मुकाबला करने जा रही आयरलैंड, खिलाड़ियों के नाम और रिकॉर्ड जानते हैं?

भारत ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement