Asia Cup 2023: नंबर 4 और 5 के सवाल पर द्रव‍िड़ 'नाराज', बोले- टेंशन मत लीजिए...18 महीने से तैयार थे बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल ने एश‍िया कप से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब उनसे नंबर 4 और नंबर 5 क्रम में क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में और लगातार फेरबदल का बचाव करते हुए कहा कि चिंता की बात नहीं है.

Advertisement
Team India Head Coach Rahul Dravid With Captain Rohit Sharma (Getty/FILE) Team India Head Coach Rahul Dravid With Captain Rohit Sharma (Getty/FILE)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

Rahul Dravid Press Confrence befor Asia cup 2023: टीम इंड‍िया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एश‍िया कप पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़ गए. उनसे जब नंबर 4 और नंबर 5 को लेकर सवाल पूछा गया तो वह बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज तैयार थे. द्रविड़ ने अलूर (बेंगलुरु) में टीम इंडिया के कैंप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

Advertisement

द्रव‍िड़ ने कहा कि एक्सपेरिमेंट जरूरत की वजह से किए गए थे. उन्होंने साफ किया कि भारतीय टीम में चौथे और पांचवें नंबर पर कौन बैटिंग करेगा यह 18 महीने पहले ही तय हो गया था. इन पोजीशन के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को रखा गया था लेकिन तीनों चोटिल हो गए, जिससे दूसरे लोगों को आजमाया गया.  भारतीय टीम छह दिन के कैंप के बाद अब एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी. यहां 2 सितंबर को पाकिस्तान से उसका पहला मैच है. इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारियों का अंदाजा लग जाएगा.

एक्सपेर‍िमेंट शब्द उछाला जा रहा है: राहुल द्रव‍िड़  

टीम इंडिया में लगातार एक्सपेरिमेंट्स के सवाल पर राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, "एक्सपेरिमेंटेशन शब्द को काफी उछाला गया है. उदाहरण के लिए नंबर चार और पांच पर काफी बातें हुईं, ऐसा लगता है कि हमें नहीं पता कि इन पोजीशन पर कौन खेलेगा?"

Advertisement

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

द्रव‍िड़ बोले, "ईमानदारी से कहूं तो 18-19 महीने पहले हमने बता दिया था कि नंबर चार और पांच के लिए कौन से दो या तीन नाम होंगे. शुरुआत से इन पोजीशन के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत रेस में थे. 18 महीने पहले से ऐसा था अगर आप तब की हमारी टीमों को देखेंगे तो पता चल जाएगा. हमारे दिमाग में कोई ऊहापोह नहीं था." 


केएल राहुल एश‍िया कप के शुरुआती 2 मैच नहीं खेलेंगे 

केएल राहुल चोट के कारण आगामी एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की जानकारी दी. द्रव‍िड़ ने कहा, "विकेटकीपर-बल्लेबाज की नई चोट का जांघ की चोट से कोई संबंध नहीं है. राहुल जांघ की चोट के कारण पिछले कई महीनों तक खेल से दूर रहे हैं. उन्हें जांघ से चोट से उबरने के बाद बुधवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था." 

द्रविड़ ने एशिया कप के लिए रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘केएल ने हमारे साथ अच्छा सप्ताह बिताया है. वह अच्छा खेल रहे हैं, वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. वह शुरुआती दो मैच में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे."  कोच ने कहा कि राहुल एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में ही रुकेंगे और टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी पर 4 सितंबर को फैसला किया जाएगा.

Advertisement

मैच का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें 

द्रविड़ ने कहा, ‘जब हम भारत से रवाना होंगे तब अगले कुछ दिनों तक एनसीए उनकी देखभाल करेगा. हम 4 सितंबर को फिर से उसका आकलन करेंगे. लेकिन संकेत अच्छे दिख रहे हैं. वह पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’ भारतीय टीम का एश‍िया कप 2023 में पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान और उसके बाद 4 सितंबर को नेपाल से होगा.

श्रेयस अय्यर हैं नंबर 4 पर सबसे सक्सेसफुल

2019 के वर्ल्ड कप के बाद नंबर 4 पर सबसे सफल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे हैं. इसके बाद लिस्ट में ऋषभ पंत का नंबर है, जो पिछले साल हुए एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पंत ने नंबर 4 पोजीशन पर 11 मैचों में 36 के एवरेज और 100.55 की स्ट्राइक-रेट से 358 रन बनाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी है.

नंबर 4 पोजीशन पर विराट कोहली, हार्द‍िक पंड्या और अक्षर पटेल भी खेले हैं, जिन्होंने क्रमश: इस पोजीशन पर कुल 16, 11 और 1 रन बनाए हैं. वैसे तो तिलक वर्मा भी टी20 में परफॉर्म कर नंबर 4 के दावेदार हैं. जो वेस्टइंडीज में प्रदर्शन के बाद टीम इंड‍िया में शामिल क‍िए गए, उनकी एंट्री सरप्राइज‍िंंग रही, पर पूरी तरह ड‍िजर्व‍िंंग रही.   

Advertisement

भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 4 पर (2019 वर्ल्ड कप के बाद)

 नाम    मैच  रन   एवरेज  स्ट्राइक रेट  100   50 
 केएल राहुल  4   189  63.00    89.15    1    0
 सूर्यकुमार यादव    6  30  6.00     100  0   0 
 श्रेयस अय्यर   22  805   47.35  94.37   2       5 
संजू सैमसन   1   51   51.00   124.39    0   1
ईशान क‍िशन  6  106    21.20 67.08   0   1

केएल राहुल हैं नंबर 5 पर सबसे सफल 

2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट हमने खंगाली. इसमें सामने आया कि टीम इंडिया ने 11 बल्लेबाजों को इस पोजीशन पर ख‍िलाया. पर सबसे सफल बल्लेबाज केएल राहुल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. वहीं 1-1 मैच में रवींद्र जडेजा, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, केदार जाधव भी नंबर पांच पर खेले हैं. लेकिन वह यहां कुछ खास नहीं कर पाए. 

भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 5 पर (2019 के वर्ल्ड कप के बाद)

नाम  मैच  रन  एवरेज  स्ट्राइक रेट  100  50 
 केएल राहुल  17  735   56.53  99.45     1  7
 सूर्यकुमार यादव  12    320  35.55  98.46    0  2
 ऋषभ पंत    7  250  50.00  135.13   0  3
 श्रेयस अय्यर  7  244  34.85  110.90  0   3
 संजू सैमसन  5   104  52.00   89.65  0  1
 हार्द‍िक पंड्या  2  77   77.00  116.66  0  1
 दीपक हुड्डा  3  26   13.00  66.66  0  0

एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

Advertisement

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

एश‍िया कप सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement