IND vs HKG Asia Cup: KL राहुल ने जड़ा ऐसा सिक्स, स्टैंड्स में बॉल के साथ सेल्फी लेने लगे फैन्स

भारतीय पारी के दौरान जब केएल राहुल ने छक्का लगाया तो फैन्स ने गेंद के साथ सेल्फी ली. वैसे केएल राहुल हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पूरी इनिंग्स के दौरान संघर्ष करते दिखे. राहुल ने 39 बॉल का सामना करते हुए 36 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तो राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे.

Advertisement
केएल राहुल और क्रिकेट फैन्स केएल राहुल और क्रिकेट फैन्स

aajtak.in

  • दुबई,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात दी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में जहां सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने मैदान पर अपने बल्ले से जलवा दिखाया. वहीं स्टैंड्स में फैन्स का भी जोश देखने लायक था. मुकाबले के दौरान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए हजारों दर्शक मैदान पर आए थे. 

Advertisement

भारतीय पारी के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला जब फैन्स ने गेंद के साथ सेल्फी ली. यह वाकया पारी के चौथे ओवर में हुआ. हारून अरशद की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने डीप स्कावयर लेग के ऊपर से गेंद को स्टैंड्स में भेज दिया. फिर वहां मौजूद दर्शकों ने उस बॉल के साथ सेल्फी ली. सोशल मीडिया पर इस वाकये से जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.

केएल राहुल फिर रहे बल्ले से फ्लॉप

केएल राहुल की बात करें तो वह हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पूरी इनिंग्स के दौरान संघर्ष करते दिखे. राहुल को मोहम्मद गजानफर ने विकेट के पीछे स्कॉट मैकेनी के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 39 बॉल का सामना करते हुए 36 रनों का योगदान दिया, जिसमें दो छक्के शामिल रहे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तो राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे.

Advertisement

भारत ने दिया था 193 रनों का टारगेट

मुकाबले में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने महज 26 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी जिसमें छह छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. वहीं विराट कोहली ने 44 बॉल पर 59 रनों का योगदान दिया. कोहली की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल था. जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी.

हॉन्ग कॉन्ग का भारत के खिलाफ पहला मैच

खास बात यह है कि हॉन्ग कॉन्ग की टीम पहली बार टी20 मुकाबला खेलने उतरी थी. इससे पहले भारत और हॉन्ग कॉन्ग 50 ओवर्स क्रिकेट में दो बार आमने-सामने हुए थे, जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. ये दोनों ही मुकाबले भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप में ही खेले थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement