Asia Cup 2022 IND vs PAK:वर्ल्डकप का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, दुबई में पाकिस्तान से आज महाजंग

टीम इंडिया एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत आज (28 अगस्त) पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. पिछली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में मेन इन ब्लू का लक्ष्य बदला चुकता करने पर होगा.

Advertisement
रोहित शर्मा और बाबर आजम (@Getty) रोहित शर्मा और बाबर आजम (@Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:41 AM IST

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 अगस्त (रविवार) को होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं.

Advertisement

पिछली बार भारत को मिली थी हार

पिछली बार जब 10 महीने पहले इसी मैदान पर टी-20 विश्वकप के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो पाकिस्तान से भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी उस टीम में थे. अब रोहित जहां आक्रामक बैटिंग के रवैये को फिर से नया आयाम देना चाहेंगे, वहीं विराट कोहली के लिए यह मैच फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच साबित हो सकता है.

केवल बड़े इवेंट्स में भिड़ती हैं दोनों टीमें

खराब राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच  पिछले 10 सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में दोनों देश आईसीसी एवं एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं. पिछली बार शाहीन आफरीदी ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी. लेकिन रविवार को शाहीन आफरीदी पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुवाई करने के लिए मौजूद नहीं होंगे क्योंकि वह चोटिल होने के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

Advertisement

सूर्या-पंत पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

हालिया सालों में रोहित और ऋषभ पंत की जोड़ी ने अपने आक्रामक शॉट्स के कारण काफी तहलका मचाया है. जबकि सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की अपनी काबिलियत के कारण भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं. दीपक हुड्डा को भी आयरलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करने का मौका दिया गया था. लेकिन अब कोहली और केएल राहुल की वापसी हो गई है ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका मिलने की संभावना है.

3 फास्ट बॉलर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया?

भारतीय टीम मुकाबले में तीन फास्ट बॉलर्स एवं दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. वहीं हार्दिक पंड्या छठे बॉलर का रोल निभाएंगे. जहां तक पाकिस्तान की बात है तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है. नंबर-3 पर फखर जमां अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव है. आसिफ अली, खुशदिल शाह और हैदर अली अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.

पाकिस्तान को आफरीदी की कमी खलेगी तो भारत के लिए भी जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति किसी झटके से कम नहीं है.वह पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हैं, उनके अलावा  हर्षल पटेल भी पसलियों की चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को स्लॉग ओवर्स में अर्शदीप सिंह का साथ मिल सकता है.

Advertisement

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement