Shubman Gill: शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी में कर पाएंगे कमाल? गुजरात टाइटन्स के असिस्टेंट कोच बोले- मैं कोई ज्योतिषी...

शुभमन गिल आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल रहे. गिल को रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
Gujarat Titans' captain Shubman Gill. (PTI) Gujarat Titans' captain Shubman Gill. (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

टीम इंडिया 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत करने को तैयार है. इस हफ्ते नए टेस्ट कप्तान की घोषणा होने की उम्मीद है. शुभमन गिल आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल रहे. गिल को रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स के सहायक कोच आशीष कपूर का मानना ​​है कि शुभमन गिल एक ‘सोच-समझकर खेलने वाले क्रिकेटर’ हैं, लेकिन यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि अगर उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपी जाती है तो वह टेस्ट फॉर्मेट में अपनी टी20 कप्तानी की सफलता को दोहरा पाएंगे या नहीं.

रविवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपूर ने कहा, ‘अगर आप शुभमन को बल्लेबाज या मूल रूप से क्रिकेटर के तौर पर देखते हैं, वह सोच-समझकार काम करने वाले हैं या नहीं, मुझे लगता है कि वह अपने खेल के बारे में काफी सोच-समझकर काम करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें अंडर-16 के दिनों से देखा है. असल में मैंने उनके साथ एनसीए में दो शिविर किए हैं. उस समय भी उन्होंने अपनी उम्र के कई अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अपने दिमाग का बहुत अधिक उपयोग किया. और यह एक कप्तान के लिए एक महत्वपूर्ण गुण है - उन्हें न केवल अपने लिए, बल्कि 10 अन्य खिलाड़ियों के लिए भी सोचना है और मैच जीतने की योजना बनाना है.’

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि अगर अवसर दिया जाता है तो गिल लाल गेंद के कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं, कपूर ने कहा कि सीमित अनुभव के आधार पर नेतृत्व क्षमताओं का आकलन करना मुश्किल है.

भारत के इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. हम उन्हें टी20 क्रिकेट में नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं, लेकिन जब धोनी को वर्ल्ड कप (2007 में) के लिए कप्तान बनाया गया था तब उन्होंने कहीं भी कप्तानी नहीं की थी. तब किसी को नहीं पता था कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बन जाएंगे.’

कपूर ने कहा, ‘अगर आप उस समय किसी से पूछते (यहां तक कि खुद धोनी से भी) कि वह अपनी कप्तानी के बारे में क्या सोचते हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता. किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले आपको एक खिलाड़ी को काफी समय तक देखना होता है. शुभमन ने अभी शुरुआत भी नहीं की है इसलिए यह कहना बहुत मुश्किल है.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement