Ashes, ENG vs AUS: गजब... बेल्स पर लगी गेंद, अंपायर ने दिया LBW, फिर भी नॉटआउट VIDEO

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. सीरीज में पहले तीन मुकाबले हार चुकी इंग्लैंड टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. वहीं कंगारू टीम की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में  इंग्लैंड का सफाया करने की ओर एक कदम और बढ़ाना चाहेगी.

Advertisement
Ben Stokes (getty) Ben Stokes (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया-ENG के बीच सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन 
  • लंच के बाद स्टोक्स के साथ घटा मजेदार वाकया 

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. सीरीज में पहले तीन मुकाबले हार चुकी इंग्लैंड टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. वहीं, कंगारू टीम की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में  इंग्लैंड का सफाया करने की ओर एक कदम और बढ़ाना चाहेगी.

वैसे, मुकाबले के तीसरे दिन लंच के बाद एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला. पारी के 30वें ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स ने गेंद को छोड़ने का प्रयास किया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने यह सोचकर अपील की कि गेंद पैड पर लगी है. अंपायर पॉल राइफल ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अपील सुनते हुए उंगली उठा दी.

Advertisement

बेन स्टोक्स ने तुरंत इस निर्णय के खिलाफ डीआरएस ले लिया. रिप्ले में जो दिखा, उससे सभी हैरत में पड़ गए. गेंद बल्ले या पैड पर नहीं लगी थी. दरअसल, वह बेल्स पर टकराई थी, लेकिन फिर भी बेल्स जमीन पर नहीं गिरी. ऐसे में स्टोक्स बाल-बाल बच गए.

शेन वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा वाकया कभी नहीं देखा. वॉर्न ने कहा, अंपायर ने इसे क्या आउट दिया है?  वह कितना विचित्र वाकया था. पॉल राइफल एक गेंदबाज थे और उन्होंने इसे स्टंप्स से टकराते हुए देखा और कहा, 'यू आर आउट.'

वॉर्न ने कहा, 'यह सबसे विचित्र चीजों में से एक है जिसे मैंने आउट देते हुए देखा है क्योंकि गेंद स्टंप्स से टकराई और बेल्स नहीं गिरी. मुझे क्षमा करें, मैं अभी भी सदमे में हूं. मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि हमने अभी क्या देखा.'

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने इस वाकये को लेकर कहा, ' गेंद से हिट होने के बावजूद बेल्स नहीं गिरने को लेकर  'हिटिंग द स्टंप्स' नियम बनना चाहिए. आप लोग क्या सोचते हैं?  गेंदबाजों के प्रति निष्पक्ष रहना चाहिए.'

मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी आठ विकेट पर 416 रन बनाकर घोषित कर दी थी. टीम में वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 137 रन बनाए थे. वहीं स्टीव स्मिथ ने 67 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए.

जवाब में तीसरे दिन चायकाल तक इंग्लैंड ने पहली पारी में चार विकेट पर 135 रन बना लिए थे. बेन स्टोक्स 52 और जॉनी बेयरस्टो 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच चायकाल तक 99 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. चायकाल के बाद स्टोक्स 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement