साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. द वांडर्स स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम की यह पहली जीत है. साथ ही अफ्रीका टीम ने इस मैदान पर पहली बार किसी भी टीम के खिलाफ 240 जितना बड़ा टारगेट चेज किया है.
इस ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ा योगदान साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का रहा है. दूसरी पारी में जब भारतीय टीम ने 240 रन का बड़ा टारगेट सेट किया तो रिकॉर्ड को देखकर लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन एल्गर क्रीज पर इस तरह जमे कि साउथ अफ्रीका टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.
एल्गर ने खेली नाबाद 96 रन की मैच जिताऊ पारी
डीन एल्गर ने 188 गेंदों का सामना किया और क्रीज पर जमे रहे. उन्होंने नाबाद 96 रन की पारी खेली. एल्गर ने अपनी पारी में 10 चौके जमाए. छक्का एक भी नहीं लगा सके. इस दौरान एल्गर ने एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रसी वेन डेर दुसेन और फिर आखिर में टेम्बा बवुमा के साथ नाबाद बड़ी पार्टनरशिप की. इतना सबकुछ करते हुए उन्होंने आखिरकार अपनी टीम को जीत दिला ही दी.
साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड
एल्गर बतौर कप्तान भारतीय टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने करीब 30 साल पुराहना रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले Kepler Wessels ने 1992/93 में जोहानिसबर्ग टेस्ट में ही भारत के खिलाफ नाबाद 95 रन बनाए थे. हालांकि, टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी पूर्व कप्तान Kepler Wessels के ही नाम है. उन्होंने 1992/93 सीरीज में ही डरबन के मैच में 118 रन की पारी खेली थी.
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान का बेस्ट स्कोर
South Africa beat India for the first time at the Wanderers and keep the series alive 💥
— ICC (@ICC) January 6, 2022
Dean Elgar leads by example and helps the Proteas level the series 1-1 👏#WTC23 | #SAvIND pic.twitter.com/zqgRP5Cm1x
इस मैदान पर पहली बार अफ्रीकी टीम ने 240 का लक्ष्य चेज किया
मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम ने 229 रन जड़ दिए. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 266 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने मैच के तीसरे दिन ही 240 रन का टारगेट सेट कर दिया था. इस मैदान पर इस मैच से पहले तक साउथ अफ्रीका ने 240 जितने बड़े टारगेट का पीछा नहीं किया था, लेकिन इस बार सिर्फ 3 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
कैपटाउन में होगा निर्णायक टेस्ट
दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 113 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 7 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच अब 11 जनवरी से कैपटाउन में खेला जाएगा.