Ashes 2021, England Team: पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, स्टोक्स की वापसी

इंग्लैंड ने एशेज़ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अभी 12 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है, इनमें बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है जो लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
Ben Stokes (Getty) Ben Stokes (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • इंग्लैंड ने किया पहले टेस्ट के लिए 12 नामों का ऐलान
  • बेन स्टोक्स लंबे अरसे बाद करेंगे मैदान पर वापसी
  • 8 दिसंबर से खेला जाएगा पहला एशेज टेस्ट

Ashes 2021, England Team: पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड को मैच के ठीक एक दिन पहले जेम्स एंडरसन के रूप में एक बड़ा झटका लगा था. जेम्स एंडरसन ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होने वाले पहले टेस्ट में भाग नहीं ले पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुका है. 

Advertisement

इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले अपने 12 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है, इस टीम में बेन स्टोक्स लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. एंडरसन की जगह ऑली रॉबिंसन या मार्क वुड में से कोई एक गेंदबाज ले सकता है. इसके अलावा एंडरसन के पहले टेस्ट से बाहर होने की वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड के कंधों पर इंग्लैंड की बॉलिंग का दारोमदार रहेगा. 

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:

जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ऑली पोप, ऑली रॉबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड को लीड्स में यादगार जीत दिलाने वाले जैक लीच टीम में इकलौते स्पिनर की भूमिका अदा करेंगे. वहीं मध्यक्रम में कप्तान जो रूट, डेविड मलान, ऑली पोप, इंग्लैंड के लिए ब्रिस्बेन टेस्ट में उतरेंगे. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर चुका है, ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी ब्रिस्बेन टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. 8 दिसंबर से गाबा के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जाना है. एशेज सीरीज पर अभी ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है. 2019 में खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी. 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर ), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement