Ashes 2021: बेन स्टोक्स की किस्मत... जानें किस बात पर पर शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर ने लिए मजे

सिडनी एशेज टेस्ट के तीसरे दिन हुए अजीबोगरीब वाकये के बाद सभी हैरान हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न तक ने इस मजेदार को वाकये को लेकर ट्विटर पर मजे लिए.

Advertisement
Ben Stokes (Getty) Ben Stokes (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • सिडनी में जारी एशेज टेस्ट के तीसरे दिन का मजेदार वाकया
  • गेंद विकेट को छूकर निकली.. पर गिल्लियां नहीं गिरीं

सिडनी एशेज टेस्ट के तीसरे दिन हुए अजीबोगरीब वाकये के बाद सभी हैरान हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न तक ने इस वाकये पर मजे लिए. दरअसल, सिडनी में जारी एशेज टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स इंग्लैंड के 3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पांचवें नंबर पर क्रीज पर उतरे.

पारी के 30वें ओवर की पहली गेंद को स्टोक्स ने छोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद एक आवाज आई और गेंद अपनी दिशा बदलकर कीपर के पास चली गई. ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों को उस वक्त लगा कि गेंद पैड पर लगकर पीछे गई तो उन्होंने विकेट के लिए अपील की, जिसे अंपायर ने स्वीकार करते हुए आउट करार दे दिया.

Advertisement

आउट के फैसले के बाद बेन स्टोक्स ने DRS की मांग की, जिसके बाद रिप्ले में पता लगा कि गेंद स्टंप्स को छूते हुए विकेट के पीछे गई. विकेट को लगने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरने से सभी खिलाड़ी हैरान थे. बेन स्टोक्स भी अपने आप को हंसने से नहीं रोक पाए. इस वाकये के बाद यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया.

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक मजेदार ट्वीट किया, जिसमें वो शेन वॉर्न से पूछते हैं कि, 'क्या क्रिकेट में एक नया नियम लाना चाहिए? 'Hiting The Stumps' गेंद स्टंप्स को छूते हुए चली गई, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं. गेंदबाजों के साथ भी बराबरी का सलूक होना चाहिए.' 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने सचिन के ट्वीट में जवाब देते हुए लिखा, 'काफी महत्वपूर्ण विचार और यह एक बहस के लायक मुद्दा है. मैं इसे वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी पर डिस्कस करने के बाद आप को बतााता हूं. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. 142 की रफ्तार से आती गेंद स्टंप्स को हिट करती है, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरतीं.' दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने उस बात के लेकर मस्ती के रंग में नजर आए, 

Advertisement

इस वाकये के बाद खुद इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स अपने सर पर हाथ रखकर हंसते नजर आए. स्टोक्स ने 66 रनों की पारी खेलकर जॉनी बेयरस्टो के साथ 128 रनों की अहम साझेदारी की. स्टोक्स और बेयरस्टो की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड 250 का आंकड़ा पार कर पाया. बेयरस्टो 103 रन बनाकर नाबाद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement