ECB ने कहा- जोफ्रा आर्चर की गलती से करोड़ों का नुकसान हो सकता था

ईसीबी के निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा.

Advertisement
Top England fast bowler Jofra Archer (Getty) Top England fast bowler Jofra Archer (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा. इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी और ईसीबी को करोड़ों पाउंड का नुकसान हो सकता था. आर्चर को टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था.

Advertisement

आर्चर को अब पांच दिनों तक पृथकवास पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिए दो परीक्षण होंगे. ईसीबी ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने कैसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर चला गया था.

स्टार बॉलर आर्चर को अपने घर में रुकना महंगा पड़ा, इंग्लैंड बोर्ड ने दी ये 'सजा'

जाइल्स ने कहा, ‘हर (गलत) काम के लिए कार्रवाई होनी चाहिए और इस मामले में भी (अनुशासनात्मक) प्रक्रिया होगी. इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी. इसका प्रभाव गर्मियों के पूरे सत्र पर पड़ सकता था और हमें करोड़ों पाउंड का नुकसान हो सकता था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे इसके संभावित प्रभावों के बारे में पता था. वह युवा है और युवा गलतियां करते हैं. उसे इससे सबक लेना होगा.’

Advertisement

ईसीबी ने कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को काफी प्रयासों के बाद अपने देश का दौरा करने के लिए मनाया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगा. आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी इस सत्र में इंग्लैंड दौरे पर आना है.

इंग्लैंड की पारी संभली, बेन स्टोक्स और सिबली ने निभाई शतकीय साझेदारी

बारबाडोस में जन्मे 25 साल के आर्चर ने नियम तोड़ने के लिए क्षमा मांगी. जाइल्स ने कहा, ‘सामान्य परिस्थितियों में मैचों के बीच घर जाना सामान्य प्रक्रिया होती है, लेकिन जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने में काफी मेहनत और पैसा लगा है और काफी कुछ दांव पर लगा है.’ उन्होंने कहा, ‘जोफ्रा ने जतला दिया है कि वह कितना शर्मिंदा है, लेकिन यह पूरी टीम के लिए निराशाजनक है.’

आर्चर ने अब तक इंग्लैंड की तरफ से आठ टेस्ट, 14 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक उन्होंने 58 विकेट लिये हैं. सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस अपने ससुर के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकले थे, जिस पर उनके क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्यों ने सवाल उठाये थे. क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने हालांकि मुख्य कोच का साथ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement