ENG vs WI: इंग्लैंड की पारी संभली, बेन स्टोक्स और सिबली ने निभाई शतकीय साझेदारी

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 207/3 (82 ओवर) रन बनाए हैं.

Advertisement
England vs West Indies (partnership between Stokes and Sibley, @ICC) England vs West Indies (partnership between Stokes and Sibley, @ICC)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी है. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 207/3 (82 ओवर) रन बनाए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय डोम सिबली (86) और बेन स्टोक्स (59) क्रीज पर थे. दोनों के बीच 126 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. कप्तान जो रूट 23 रन बनाकर अल्जारी जोसफ की गेंद पर विरोधी कप्तान जेसन होल्डर को कैच दे बैठे. 81 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा था.

Advertisement

लंच ब्रेक से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रॉरी बर्न्स के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. रॉरी बर्न्स 15 रन के निजी स्कोर पर रोस्टन चेस का शिकार बने. 29 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगने के साथ ही लंच ब्रेक की घोषणा कर दी गई. इसके बाद इसी स्कोर पर जाक क्राउली (0) भी चलते बने. उन्हें चेस ने होल्डर के हाथों लपकवाया.

रूट ने माना- एंडरसन और ब्रॉड में अब भी दम, उन्हें चूका हुआ मानना ‘मूखर्तापूर्ण’

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सुबह बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ. इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेल रही है, जिन्हें पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर टीम से बाहर किया गया है.

Advertisement

इंग्लैंड ने साथ ही जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मैच के लिए आराम दिया है. टीम ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन को जगह दी है.

जो रूट की हुई वापसी, सीरीज 1-1 से बराबर करने पर इंग्लैंड की नजरें

जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. रूट को जो डेनली की जगह शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज ने साउथेम्प्टन में पहला टेस्ट जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement