स्टार बॉलर आर्चर को अपने घर में रुकना महंगा पड़ा, इंग्लैंड बोर्ड ने दी ये 'सजा'

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को साउथेम्प्टन से लौटते समय बीच में अपने घर में रुकना महंगा पड़ा और उन्हें जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
Top England fast bowler Jofra Archer (File photo) Top England fast bowler Jofra Archer (File photo)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को साउथेम्प्टन से लौटते समय बीच में अपने घर में रुकना महंगा पड़ा और उन्हें जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है. आर्चर को अब पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिए दो परीक्षण होंगे.

Advertisement

आर्चर ने इस गलती के लिए माफी मांगी, जिसका इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने बयान में जिक्र नहीं किया था, लेकिन ‘बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल’ के अनुसार कि यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर गया था. कोविड-19 महामारी के बावजूद यह सीरीज खेली जा रही है तथा साउथेम्प्टन में पहले टेस्ट मैच किसी तरह की कोई घटना नहीं घटी थी.

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आज (गुरुवार 16 जुलाई) से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है.’

जो रूट की हुई वापसी, सीरीज 1-1 से बराबर करने पर इंग्लैंड की नजरें

इसमें कहा गया है, ‘आर्चर को अब पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिए दो परीक्षण होंगे. इन दोनों के नेगेटिव आने पर ही वह पृथकवास से बाहर निकल पाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे बेहद खेद है. मैंने स्वयं को ही नहीं, बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाला. मैं अपने इस कृत्य के नतीजों को स्वीकार करता हूं और मैं जैव सुरक्षित वातावरण में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति से क्षमा मांगता हूं.’

Advertisement

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल के ट्विटर हैंडल के अनुसार, ‘ईसीबी ने पुष्टि की कि जोफ्रा आर्चर मैचों के बीच में सोमवार को ब्राइटन में अपने घर गए थे जो कि जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन है.’ आर्चर ने ऐसे समय में असावधानी बरतने के लिये क्षमा मांगी जबकि इंग्लैंड की टीम को उनकी सख्त जरूरत है.

इंग्लैंड पहला मैच चार विकेट से गंवाने के कारण सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैच से बाहर होने से मैं बेहद दुखी हूं विशेषकर जबकि सीरीज महत्वपूर्ण मोड़ पर है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने दोनों टीमों को परेशानी में रखा और मैं फिर से इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं.’

ईसीबी ने अपने बयान में यही भी कहा है कि वेस्टइंडीज इस ताजा घटनाक्रम से अवगत है और जो उपाय किए गये उनसे संतुष्ट है. बारबाडोस में जन्मे 25 वर्षीय आर्चर ने अब तक इंग्लैंड की तरफ से आठ टेस्ट, 14 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. अपने करियर में अभी तक उन्होंने 58 विकेट लिये हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement