भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का चेन्नई में निधन

मिल्खा सिंह ने साठ के दशक के शुरू में भारत की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले थे. उनके बड़े भाई एजी कृपाल सिंह भी देश की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ये दोनों भाई साथ में खेले थे.

Advertisement
एजी मिल्खा सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1960 में डेब्यू किया था एजी मिल्खा सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1960 में डेब्यू किया था

अमित रायकवार / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का शुक्रवार को चेन्नई के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 75 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं.

मिल्खा सिंह ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले

एजी मिल्खा सिंह ने साठ के दशक के शुरू में भारत की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले थे. उनके बड़े भाई एजी कृपाल सिंह भी देश की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ये दोनों भाई साथ में खेले थे.

Advertisement

17 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेला

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और कुशल क्षेत्ररक्षक मिल्खा सिंह ने 17 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी पदार्पण किया और उन्होंने अपने 18वें जन्मदिन के तुरंत बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेला मद्रास (अब तमिलनाडु) की तरफ से रणजी ट्राफी में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने 88 प्रथम श्रेणी मैचों में 4324 रन बनाए, जिसमें आठ शतक शामिल हैं.

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करते थे मिल्खा सिंह

मिल्खा सिंह के निधन पर पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने जमाने के सबसे आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज एजी मिल्खा सिंह नहीं रहे. श्रद्धांजलि. गुरु मेहर करे' परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement