श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया लगाएगी सेंचुरी, कोहली भी बनाएंगे यह रिकॉर्ड

भारतीय टीम श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखकर क्लीन स्वीप करती है, तो वह स्वदेश में खेले गए टेस्ट मैचों में जीत का शतक पूरा कर लेगी. यही नहीं इससे विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में दूसरे स्थान पर भी काबिज हो जाएंगे.

Advertisement
विराट ब्रिगेड विराट ब्रिगेड

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

श्रीलंकाई टीम का इस साल जुलाई में खेली गई टेस्ट सीरीज में उनकी ही सरजमीं पर टीम इंडिया ने सूपड़ा साफ किया था. ऐसे में अगर अपने घर पर खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखकर क्लीन स्वीप करती है, तो वह स्वदेश में खेले गए टेस्ट मैचों में जीत का शतक पूरा कर लेगी. यही नहीं इससे विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में दूसरे स्थान पर भी काबिज हो जाएंगे.

Advertisement

घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में जीत का शतक पूरा करेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने अब तक श्रीलंका से अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है और एक बार पहले भी वह श्रीलंका के खिलाफ स्वदेश में क्लीन स्वीप साल 1993-94 में कर चुकी है. भारत अगर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में फिर से श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने में सफल रहता है, तो उसकी घरेलू सरजमीं पर जीत की संख्या 100 पर पहुंच जाएगी और यह उपलब्धि हासिल करने वाला वह ऑस्ट्रेलिया (234) और इंग्लैंड (212) के बाद तीसरा देश होगा.

भारत ने अब तक अपनी सरजमीं पर 261 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 97 में उसे जीत और 52 में हार मिली है. जबकि 111 मैच ड्रा और एक टाई रहा है. अभी स्वदेश में सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड में भारत चौथे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी सरजमीं पर 98 जीत दर्ज की हैं, लेकिन उसे दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक अपनी धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगा जबकि अगले दो मैच नागपुर और नई दिल्ली में खेले जाएंगे. श्रीलंका अब तक भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. उसने भारतीय सरजमीं पर 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने दस में जीत दर्ज की जबकि बाकी सात ड्रा रहे. इन दोनों टीमों के बीच भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2009 में खेली गई थी.

दूसरे सफल भारतीय कप्तान बन सकते हैं कोहली

कोहली भी कप्तान के रूप इस टेस्ट सीरीज में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. अगर उनकी अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका का क्लीन स्वीप करती है, तो वह भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे. कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 29 टेस्ट मैचों में से 19 में जीत दर्ज की है. इस समय वह धोनी (60 टेस्ट में 27 जीत) और सौरव गांगुली (47 टेस्ट में 21 जीत) के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

इसके अलावा कोहली 20 या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने वाले दुनिया के 19वें कप्तान भी बन जाएंगे. उन्हें हालांकि दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (109 टेस्ट में 53 जीत) के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा. यही नहीं कोहली के पास भारतीय सरजमीं पर भी सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका रहेगा. अभी धोनी (30 मैचों में 21 जीत) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 मैचों में 13 जीत) उनसे आगे हैं. कोहली के नेतृत्व में भारत ने स्वदेश में 16 टेस्ट मैचों में से 12 में जीत दर्ज की है.

Advertisement

भारतीय सरजमीं पर अब तक जो 261 टेस्ट खेले गए हैं उनमें से 149 मैचों का परिणाम निकला है. इंग्लैंड में सर्वाधिक 334 टेस्ट मैचों का परिणाम निकला है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (331), दक्षिण अफ्रीका (166) और भारत का नंबर आता है. भारत ने अपनी सरजमीं पर अभी तक जो 97 मैच जीते हैं, उनमें से 48 मैच में उसने एक जनवरी 2001 से जीत हासिल की. 21वीं सदी में अभी तक केवल तीन देश इंग्लैंड (67), ऑस्ट्रेलिया (66) और दक्षिण अफ्रीका (50) ही अपनी धरती पर जीत का अर्धशतक पूरा कर पाए हैं.

श्रीलंका के नाम दर्ज होगा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

श्रीलंका के नाम इस सीरीज में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है, जिस पर उसे कतई नाज नहीं होगा. एक मैच में हार से उसका टेस्ट मैचों में हार का शतक पूरा हो जाएगा. श्रीलंका ने अब तक 264 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 99 टेस्ट उसने गंवाए हैं. एक और हार से वह 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच गंवाने वाली दुनिया की आठवीं टीम बन जाएगी. टेस्ट खेलने वाले देशों में अभी श्रीलंका के अलावा जिंबाब्वे और बांग्लादेश भी इस सूची में शामिल नहीं हैं. इन तीनों टीमों को टेस्ट दर्जा काफी बाद में मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement