आईपीएल ऑक्शन 2025 में अगर किसी एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है तो उसका नाम प्रशांत वीर है. यूपी के अमेठी के रहने वाले 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर इस आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में लाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अब प्रशांत वीर की इस सफलता पर उसके दोस्तों ने कई राज खोले हैं.
प्रशांत वीर की सफलता पर क्या बोले उनके दोस्त
प्रशांत की इस उपलब्धि के बाद उनके गांव गुजीपुर (थाना संग्रामपुर) से लेकर पूरे अमेठी जिले में जश्न का माहौल है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं उनके साथ ग्राउंड पर पसीना बहाने वाले दोस्त भी अपनी खुशी छुपा नहीं पा रहे हैं.
भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में प्रशांत के साथ क्रिकेट खेलने वाले साथी पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो उठे. प्रशांत के करीबी दोस्त सचिन ने बताया कि वो दोनों अक्सर ओपनिंग किया करते थे और प्रशांत शुरू से ही आक्रामक और आत्मविश्वास से भरा खिलाड़ी था. उन्होंने कहा कि 'आज हमें गर्व है कि हमारे बीच का खिलाड़ी आईपीएल में देश का नाम रोशन कर रहा है.'
14 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्टेडियम जाते थे प्रशांत
टीम के कप्तान अकबर ने बताया कि प्रशांत की सबसे बड़ी ताकत उसकी मेहनत थी. वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था. चाहे मौसम कैसा भी हो, वह कभी अभ्यास से पीछे नहीं हटता था. साथियों के मुताबिक, कोच गालिब सर के मार्गदर्शन में प्रशांत ने अपने खेल को लगातार निखारता रहा.
भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में साल 2017-18 बैच के दौरान प्रशांत ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. उस समय स्टेडियम में तैनात रहे खेल अधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि प्रशांत बेहद अनुशासित और प्रतिभाशाली खिलाड़ी था. उन्होंने कहा कि 'उसकी सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और कोच की भूमिका दोनों अहम है.
अभिषेक कुमार त्रिपाठी