Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया ने चुनी एशेज टीम, ये विकेटकीपर टिम पेन की जगह लेगा

एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में टिम पेन की जगह विकेटकीपर की जगह लेंगे. टिम पेन ने कथित सेक्स स्कैंडल के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी साथ ही क्रिकेट से ब्रेक लेने का भी फैसला किया था.

Advertisement
Alex Carey (Getty) Alex Carey (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • एलेक्स कैरी करेंगे टेस्ट डेब्यू
  • टिम पेन की जगह लेंगे कैरी
  • 8 दिसंबर से गाबा में पहला टेस्ट

एशेज सीरीज 8 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए ऑस्ट्रलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हाल ही में टेस्ट कप्तान टीम पेन ने कथित सेक्सटिंग स्कैंडल के चलते कप्तानी से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है. टिम पेन साथ ही खुद को क्रिकेट के मैदान से भी अलग कर लिया है. पैट कमिंस पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए एलेक्स कैरी को पूर्व कप्तान टिम पेन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है. कैरी को इंग्लैंड के खिलाफ गाबा पर 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह दी गई है. कैरी को जोश इंगलिस पर तरजीह दी गई. कैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में 83 मैच खेले हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल सीरीज के दौरान वनडे कप्तान भी रहे.

एक महिला सहकर्मी को चार साल पहले अश्लील मैसेज भेजने का मामला हाल ही में सामने आने के बाद टिम पेन ने कप्तानी छोड़ दी थी. एशेज सीरीज से ठीक पहले उठे इस विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया सैंडपेपर गेट के बाद एक बड़ी मुश्किल में घिरी हुई थी.

Advertisement

देखना दिलचस्प होगा कि नए कप्तान के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ऐशेज में इंग्लैंड को कितनी बड़ी चुनौती दे पाएगी. ऑस्ट्रेलिया के पास एशेज अपने पास बरकरार रखने की चुनौती भी होगी. हालिया विवाद का टीम के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ेगा इस बात पर भी लोगों की नजरें होंगी. 

ऑस्ट्रेलिया टीम -

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement