Ind Vs Aus Test: अक्षर-अश्विन बने टीम इंडिया के संकटमोचक, कंगारुओं के खिलाफ बना डाला ये रिकॉर्ड

दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 262 पर सिमट गई. भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की पार्टनरशिप कमाल की रही. दोनों के बीच हुई साझेदारी ने रिकॉर्ड भी बनाया.

Advertisement
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने किया कमाल अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने किया कमाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में भारत की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया.

अक्षर पटेल ने इस मैच में 74 और रविचंद्रन अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में 8वें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. 

ऐसे संकटमोचक बने अक्षर-अश्विन
पहली पारी में टीम इंडिया 139 पर ही अपने सात विकेट गंवा चुकी थी, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला. दोनों ने पहले पारी को संभाला और उसके बाद रनों की रफ्तार बढ़ा दी. अक्षर पटेल ने 74 रनों की पारी में 9 चौके, 3 छक्के जमाए. जबकि रविचंद्रन अश्विन 37 रनों की पारी में 5 चौके जमाए. रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम इंडिया ने 253 के स्कोर पर अपना 8वां विकेट खोया था. 

8वें विकेट के लिए साझेदारी (भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट)
•    सचिन तेंदुलकर-हरभजन सिंह: 129 रन, 2008
•    केडी घावरी-एस. किरमानी: 127 रन, 1979
•    रविचंद्रन अश्विन-अक्षर पटेल: 114 रन, 2023

गौरतलब है कि दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 263 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 262 ही रन बनाए, टीम इंडिया सिर्फ एक रन से पीछे रही. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 74, विराट कोहली ने 44 और रविचंद्रन अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

अक्षर पटेल बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, कमाल की बात ये है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक अक्षर पटेल ही रनों के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. 2 मैच की 2 पारियों में उन्होंने अभी तक 158 रन बना लिए हैं. उनके बाद कप्तान रोहित शर्मा का नंबर है जिन्होंने 152 रन बनाए हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement