Ajit Agarkar Chief Selector: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर का पद खाली पड़ा हुआ है. इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन भी मांगे थे. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है. इसके बाद 1 जुलाई को इंटरव्यू के बाद नए चीफ सेलेक्टर के नाम का ऐलान किया जा सकता है. इस पद के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है.
मगर इसी बीच एक ट्वीट सामने आया है, जिसने अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनने के बड़े संकेत दिए हैं. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि अगरकर ने दिल्ली टीम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
अगरकर और वॉट्सन ने दिया इस्तीफा
अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का सदस्य थे. वो हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने बताया कि अगरकर के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉट्सन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वॉट्सन का अगला कदम क्या होगा, इसका पता नहीं चल सका है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अगरकर और वॉट्सन फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- आप दोनों को वापस बुलाने की हमेशा कोशिश रहेगी. आपके योगदान के लिए धन्यवाद. अजीत और वाटो (शेन वॉट्सन) को भविष्य के लिए शुभकामनाएं. 45 साल के पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमशः 58 विकेट, 288 विकेट और तीन विकेट अपने नाम किए थे.
चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुआ पद
बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर के लिए जो आवेदन मांगे थे, उसकी आखिरी तारीख 30 जून है. इसके बाद 1 जुलाई को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) सभी आवेदकों का इंटरव्यू करेगी. इसके बाद भारतीय टीम के अगले चीफ सेलेक्टर के नाम का ऐलान होगा.
इससे पहले चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन साल के शुरुआत में ही उनका एक स्टिंग ऑपरेशन वाला वीडियो सामने आया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. तब से शिवसुंदर दास कार्यवाहक चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनके साथ तीन अन्य सदस्य भी शामिल हैं. यदि अगरकर चीफ सेलेक्टर बनते हैं तो 5 सेलेक्शन कमेटी में वेस्ट जोन से दो सेलेक्टर होंगे, जबकि नॉर्थ जोन से एक भी सदस्य नहीं होगा.
महिला टीम के कोच पद के लिए भी इंटरव्यू
भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे शामिल हैं, जिनका 30 जून को साक्षात्कार लिया जाएगा. अरोठे बीते समय में भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं जबकि मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं और बड़ौदा का कोच बनने के लिए उनकी बातचीत चल रही है.
पता चला है कि इंग्लैंड के जॉन लुईस ने भी इस पद के लिये आवेदन दिया है जो डरहम के पूर्व कोच रह चुके हैं. अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की क्रिकेट सलाहकार समिति मुंबई में साक्षात्कार लेगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'साक्षात्कार शुक्रवार को लिए जाएंगे.'
रमेश पोवार को इस पद से बर्खास्त किया था
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम दिसंबर से मुख्य कोच के बिना है, जब रमेश पोवार को इस पद से बर्खास्त कर दिया गया था. इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी.
एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि तुषार को वापस लाना अच्छा विकल्प होगा. टीम को ऐसे कोच की जरूरत है जिसके पास नए आइडिया हों. अमोल जैसा कोच उन्हें आगे ले जाने के लिए सही होगा.'
aajtak.in